#WorldEconomicForum #UP #उत्तरप्रदेश #विश्वआर्थिकमंच #योगीसरकार
LUCKNOW ZONE BUREAU: साल 2024 के पहले महीने यानी जनवरी में विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की बैठक स्विट्जरलैंड के दावोस में होनी है और इस बैठक के लिए उत्तर प्रदेश को भी न्योता मिला है। 15 से 19 जनवरी तक होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल को नामित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ को नामित किया है। साथ ही अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव अमित सिंह को भी नामित किया है। बताया जा रहा है कि इस बैठक के जरिए उत्तर प्रदेश में आर्थिक और औद्योगिक विकास की गूंज अब वैश्विक मंच पर सुनाई देगी।
बता दें कि विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की बैठक दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक है। ऐसे में इस बार इस बैठक के जरिए उत्तर प्रदेश की विशेषताएं और उपलब्धियां पूरे दुनिया के सामने आएंगी। इस बैठक के लिए नामित उत्तर प्रदेश के मंत्री और अधिकारी उन सभी आर्थिक पहलुओं पर दुनिया का ध्यान केंद्रित करवाएंगे, जिनके जरिए योगी सरकार उत्तर प्रदेश के विकास और अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव की बात कहती आई है।
विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की बैठक में उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए बने नए सकारात्मक माहौल की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के विकास का वो मॉडल पेश करेगा, जिसे योगी सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल यानी पिछले 6.5 साल से ज्यादा के कार्यकाल के दौरान खास तौर से तैयार किया है।