HIGHLIGHTS NEWS NETWORK उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में वीकेंड पर मानसून मेहरबान है। बीते कुछ दिनों से लगातार सक्रिय रहे मानसून की वजह से शनिवार (10 अगस्त 2024) को अधिकतर हिस्से में अच्छी बारिश हुई ।
शुक्रवार (09 अगस्त 2024) को भी अवध, तराई और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई थी। इस दिन वाराणसी में 17.2 मिलीमीटर .बाराबंकी में 170 मिलीमीटर और चित्रकूट में 100 मिलीमीटर, अयोध्या में 38.8 मिलीमीटर और सुल्तानपुर में 31.4 मिलीमीटर मिलीमीटर . बारिश हुई। उरई में सबसे ज्यादा 35 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली के साथ ही तराई वाले इलाके सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, बहराइच और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रयागराज, प्रतापगढ़, हाराजगंज, बाराबंकी, रायबरेली, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, कुशीनगर, मअमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल और इन शहरों के आस-पास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, कई जगहों पर वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
UP SUPPLEMENTARY BUDGET: योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, औद्योगिक विकास के लिए सबसे ज्यादा आवंटन
INDIA POST VACANCY: इंडिया पोस्ट में बंपर वैकेंसी, GDS के 44 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती
ALIGARH ROAD ACCIDENT: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा.. कार और कैंटर की टक्कर.. 5 की मौत, 5 गंभीर घायल
ॉ