#Banda #Couple #Secretary #Viral #Video #Crime #बांदा #पिटाई #पंचायतसचिव #पतिपत्नी #वायरल #वीडियो
HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, BANDA: बांदा में एक ग्राम पंचायत सचिव को जमीन पर पटकने और चप्पलों से जमकर धुनाई का मामला सामने आया है। नरैनी तहसील इलाके में आने वाले खरोंच ग्राम पंचायत का ये मामला है, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला अपने पति से साथ ग्राम पंचायत सचिव रोहित पटेल को पीटती नजर आ रही है। इस दौरान दोनों ने सचिव को उठाकर जमीन पर पटका और बेहद आक्रोशित होकर चप्पलों से धुनाई की। इस दौरान वहां मौजदू लोगों ने वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया।
इस मामले में सचिव रोहित पटेल ने ग्राम प्रधान सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि खरोंच ग्राम पंचायत के सचिव रोहित पटेल शुक्रवार को पंचायत भवन में अपने सहायक के साथ काम कर रहे थे। तभी पंचायत भवन में साफ-सफाई करने वाली महिला रेखा और उसका पति गणेश अंदर आए। इस दौरान महिला ने सचिव से अपनी 4 महीने की मजदूरी का बकाया पैसा मांगा और इसको लेकर बहस शुरू हो गई, जिसके बाद पति-पत्नी ने सचिव को जमीन पर पटका और चप्पलों से जमकर धुनाई की।
इस दौरान वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद ग्राम पंचायत सचिव रोहित पटेल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सचिव रोहित पटेल ने अपनी शिकायत में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने भी भी बात कही है।
VIRAL VIDEOS से जुड़ी UP HIGHLIGHTS की अन्य खबरें भी पढ़ें-