VARANASI ZONE BUREAU: वाराणसी में 6 साल की मासूम बच्ची को अगवाकर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस दौरान उसके कान की सोने की कील भी छीन ली गई। इस मामले में गांव के संदिग्ध गतिविधियों वाले 9 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
ये मामला फूलपुर थाना इलाके के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात (1 मई 2024 की रात) 6 साल की बच्ची घर के बरामदे में अपनी दादी, बड़ी बहन और छोटे भाई के साथ सोई हुई थी। उसके दादा और पिता फसल की रखवाली के लिए खेत में सोए हुए थे। परिजनों के मुताबिक खाना खाने के बाद रात करीब 11 बजे परिवार के सभी सदस्य सो गए थे। उसके बाद मासूम को प्यास लगी तो वो घर के सामने हैंडपंप पर गई। उसी दौरान एक नकाबपोश मासूम का मुंह दबाकर उसे उसके घर से करीब 500 मीटर दूर सुनसान जगह पर ले गया। ये जगह एक स्कूल और तालाब के नजदीक थी। आरोप के मुताबिक इस जगह पर मासूम के साथ दुष्कर्म किया गया। मासूम की चीखने पर उसके साथ मारपीट की गई और उसके कान की सोने की कील भी छीन ली गई। इसके बाद उसे घर के पास लाकर छोड़ दिया गया। इसके बाद रात करीब 3 बजे जब मासूम को होश आया तो वो दर्द से कराहती हुई घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई।
इसके बाद परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस 9 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –