HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मौसम एक बार फिर बदल रहा है। अलीगढ़, मथुरा, आगरा और उसके आस-पास के जिलों में बारिश के साथ मौसम में बदलाव की शुरुआत हो गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के चलते हो रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर शुक्रवार दोपहर बाद से ही उत्तर प्रदेश के कई इलाकों पर दिखाई देने लगा है। वहीं, अगले 2 दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बिजली गिरने के भी आसार हैं। साथ ही मौसम विभाग ने ओले गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।
इन शहरों में हो सकती है ओलावृष्टि
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम में बदलाव का असर दिख सकता है। इसके चलते सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा व आसपास इलाकों में ओले पड़ सकते हैं। बांदा चित्रकूट, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज और इसके आस-पास के हिस्सों में भी ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
HATHRAS GOOD NEWS: हाथरस के सिटी स्टेशन पर अब एक्सप्रेस ट्रेनों का भी होगा ठहराव, जानिए समय सारणी