#UP #Weather #Rain #Fog #Winter #ColdDays #Alert #कोहरा #बारिश #ठंड #तापमान #यातायात #विजिबिलिटी #अलर्ट
HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: उत्तर प्रदेश में गलन और कोहरे के साथ ही बारिश का दौर बुधवार (3 जनवरी 2024) से लगातार जारी है। कल भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होती रही, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। वहीं, कुछ जगहों पर हल्की धुंधली धूप दिखाई दी, लेकिन इससे ठंड में कोई खास राहत नहीं मिली। इसके बाद शाम ढलते ही जबरदस्त कोहरा के साथ गलन में इजाफा हो गया।
वहीं, गलन और कोहरे से फिलहाल कुछ दिनों तक राहत मिलती नहीं दिख रही। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश होने की वजह से भीषण ठंड के साथ तापमान और गिर सकता है। मौसम विभाग ने आज बारिश से राहत के मिलने की उम्मीद जताई है, लेकिन ये भी बताया है कि सोमवार से मौसम फिर करवट बदल सकता है और बारिश हो सकती है। इससे कड़ाके की ठंड और परेशान कर सकती है।
मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में अगले 48 घंटे बाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 8 और 9 जनवरी को आंधी के साथ ही हल्की से भारी बारिश हो सकती है।बारिश के दौरान कुछ जिलों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है।
मौसम विभाग ने 11 जनवरी के बाद मौसम के साफ होने का अनुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्यों ( जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में बर्फबारी और हल्की बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में भी बर्फीली हवाएं चल रही हैं। वहीं, कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश होने से फसलों को काफी फायदा पहुंचाने का अनुमान है।
गोरखपुर में शनिवार को शून्य तक पहुंच गई विजिबिलिटी,
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और गलन के साथ ही कोहरे ने भी जनजीवन काफी ज्यादा प्रभावित किया है। मुजफ्फरनगर और आगरा जिले में कल सबसे ज्यादा ठंड महसूस की गई। हालांकि, लखनऊ में दिन के वक्त ठंड से थोड़ी राहत महसूस हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कल गोरखपुर में बेहद घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई। आगरा में 30 मीटर, कुशीनगर में 50 मीटर, बलरामपुर में 50 मीटर, बहराइच में 60 मीटर और झांसी में 80 मीटर विजिबिलिटी रही।
कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित
कोहरे और बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में सड़क के साथ ही रेल और हवाई यातायात भी लगातार प्रभावित हो रहा है। कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जा रही है, जिससे कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है। कोहरे का असर हवाई यातायात पर भी पड़ रहा है। प्रयागराज एयरपोर्ट से शुक्रवार की सभी 14 उड़ानें निरस्त रहीं। एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने और रनवे पर फिसलन की आशंका के मद्देनजर विमानों के संचालन की अनुमति नहीं दी गई। इसको लेकर नाराज यात्रियों ने विरोध भी जताया, लेकिन उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा। इसके साथ ही प्रयागराज में कम यात्रियों के चलते 32 बसें भी निरस्त कर दी गई।
इन इलाकों में आज के लिए घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चंदौली, देवरिया, फरूखाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, जौनपुर, कुशीनगर, लखीमपुरखीरी, लखनऊ, महाराजगंज, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संतकबीरनगर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी और इसके आस-पास के जिलों में आज घना कोहरा रहने की चेतावनी जारी की है।
ठंड लगने से लोग बीमार, अगले कुछ दिन स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश में बारिश, गलन और कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। कुछ जिलों में बारिश होने से ठंड ने प्रचंड रूप ले लिया है। ठंड लगने से कुछ लोग बीमार भी हो रहे हैं। वहीं, कई जिलोंं में अगले कुछ दिनों तक स्कूल बंद रखने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारियों ने अपने-अपने शहर के मौसम के मद्देनजर आदेश जारी किया है। कुछ जिलों में कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद रखने और कक्षा 9 से 12 तक समय बदलने का आदेश जारी हुआ है।
UP HIGHLIGHTS का ये ARTICLE भी पढ़ें- HEALTH TIPS IN WINTER: ठंड के मौसम में बढ़ जाता है कई बीमारियों का खतरा.. खुद का रखें खास ख्याल.. मानिए डॉक्टर सतेंद्र कुमार की जरूरी सलाह
UP HIGHLIGHTS की मौसम पर पिछली रिपोर्ट– UP WEATHER UPDATE: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बारिश के साथ और बढ़ी ठंड, जनजीवन प्रभावित.. शाम ढलते ही घने कोहरे ने भी बढ़ाई मुसीबत.. जानिए आज का मौसम