HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। गुरुवार (10 अप्रैल 2024) को कई कई जिलों में हुई बारिश के बाद शुक्रवार (11 अप्रैल 2024) को भी पूर्वी और तराई इलाकों में हुई बूंदाबांदी के बाद बादलों की आवाजाही बनी रही। बारिश और हवाओं की वजह से तापमान गिरने से मौसम सुहाना हो गया है। इससे लोगों को राहत तो महसूस हुई, लेकिन बारिश और हवाओं की वजह से तापमान गिरने से मौसम सुहाना हो गया है। इससे लोगों को राहत तो महसूस हुई, लेकिन फसल खराब होने की आशंका से किसान परेशान हो गए हैं। ।
वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों के लगभग 50 जिलों में गरज- चमक के साथ बूंदाबांदी और तेज हवा के झोंकों संग ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाभ के मुताबिक अगले 2 दिन तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने वाला है। इस दौरान कई जगहों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा।मौसम वैज्ञानिकॉ के मुताबिक एक और सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में फिर से परिवर्तन आएगा। बारिश के दौरान चलने वाली झोंकेदार हवाओं की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। ओलावृष्टि को लेकर जारी ऑरेंज अलर्ट से किसानों की परेशानी बढ़ गई है।
गौरतलब है कि गुरुवार को मौसम अचानक करवट बदल गया थआ। पूर्वी, तराई, अवध क्षेत्र समेत विभिन्न इलाकों में सुबह से ही झोंकेदार हवाओं और गरज-चमक संग जोरदार बारिश हुई थी। काले बादलों और धूल भरी तेज हवा की मौजूदगी से अंधेरा छा गया थे। कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी सूचना मिली। इस आंधी- बारिश की वजह से बहुत से अ
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
PRAYAGRAJ NEWS: महाकुंभ के समापन के बाद संगम क्षेत्र को ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर की सभी सुविधाओं का किया जाएगा विस्तार
PRAYAGRAJ NEWS: पंचतत्व में विलीन हुईं पूर्व विधायक नीलम करवरिया, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
PRAYAGRAJ NEWS: माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन, प्रसिद्ध कवियों ने श्रृंगार एवं वीर रस में किया काव्य पाठ
RAMADAN 2025: माह-ए-रमजान में शब-ए-कद्र के दौरान रात जागकर अल्लाह से दुआ मांगेगे रोजेदार, रहमत बरसने की भी है मान्यता