LUCKNOW ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में 12 हजार 209 करोड़ 93 लाख रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। अनुपूरक बजट का आकार मूल बजट का 1.6 प्रतिशत है।
बजट में सबसे ज्यादा आवंटन औद्योगिक विकास के लिए हुआ है। औद्योगिक विकास के लिए 7500.81 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। वहीं, ऊर्जा विभाग के लिए 2000 करोड़ रुपये और परिवहन विभाग को नई बसें खरीदने के लिए 1 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया है।
नगर विकास विभाग की अमृत योजना की सहायता के लिए 600 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए 200 करोड़ रुपये, ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपन जिम के लिए 100 करोड़ रुपये, माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत 284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब की स्थापना के लिए 28.40 करोड़ रुपये, 1040 राजकीय इंटर कॉलेज में आईसीटी लैब की स्थापना के लिए 66.82 करोड़ रुपये की व्यवस्था अनुपूरक बजट में की गई है।
इसके अलावा संस्कृति विभाग की कई योजनाओं के लिए 74.90 करोड़ रुपये, अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना के लिए 53.85 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। इनमें आवासीय और आवास रहित भवनों के अनुरक्षण के लिए 2.79 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करने से पहले हुई थी मंत्रिपरिषद की बैठक
विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी। इसमें अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई थी। बीजेपी में मची खींचतान और रार की ख़बरों के बाद इस बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी नजर आए। मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों की भी उपस्थिति रही। बता दें कि ये परंपरा रही है कि राज्य सरकार का बजट हो या अनुपूरक बजट या फिर अन्य कोई बड़ा फैसला, इसका प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार पहले कैबिनेट के जरिए मंजूरी प्रदान करती है। ऐसे में पहले अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को भी कैबिनेट बैठक के जरिए मंजूरी मिली। इसके बाद विधानसभा में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-
INDIA POST VACANCY: इंडिया पोस्ट में बंपर वैकेंसी, GDS के 44 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती