PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से आयोजित हुई समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (RO-ARO) परीक्षा के पेपर लीक मामले में आज STF ने बड़ी कार्रवाई की है। पुख्ता सबूत मिलने के बाद STF ने बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद STF की टीम ने आरोपी प्रिंसिपल से पूछताछ की है। बता दें कि फरवरी 2024 में प्रश्न पत्र लीक मामले में पारुल का नाम सामने आया था। इसके बाद STF सबूत एकत्र करने में जुटी थी। सबूत मिलने के बाद आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
STF इस मामले में गैंग के सरगना समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 20 अप्रैल 2024 को लखनऊ से बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज के कर्मचारी अर्पित विनीत यशवंत के साथ ही डॉ. शरद सिंह पटेल, अभिषेक शुक्ला और कमलेश कुमार पाल को गिरफ्तार किया गया थाय़ STF के मुताबिक पूर्व प्रिसिंपल पारूल सोलोमन ने ही पेपर लीक मामले के आरोपी अर्पित विनीत यशवंत की नियुक्ति की थी। पूर्व प्रिसिंपल के सहयोग से पेपर लीक कराया गया था।
गौरतलब है कि बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल कटरा में प्रिंसिपल के पद को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। प्रबंध कमेटी ने चार्ज ग्रहण कराने के लिए प्रिंसिपल के कमरे का ताला तोड़ दिया था। इसके बाद अंदर घुसकर कुर्सी पर बैठी निवर्तमान प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को जबरन उठाने का प्रयास किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में दिखाई दिया कि विशप मारेस एडगर दान की मौजूदगी में कुछ लोगों ने प्रिंसिपल के कक्ष का ताल तोड़कर नई प्रिंसिपल को चार्ज ग्रहण कराया गया।
पारुल सोलोमन को कुर्सी से हटाने के बाद नई प्रिंसिपल शर्ली मसीह को कुर्सी पर बैठाकर चार्ज दिया गया। वायरल वीडियो पर स्पष्टीकरण देते हुए एडगर दान ने दावा किया था कि पारुल सोलोमन का RO-ARO पेपर लीक मामले में नाम आया है। STF इनको बार-बार बुला रही है और ये नहीं जा रही हैं। इसके बाद इनको बर्खास्त कर दिया गया। नई प्रिंसिपल को नियुक्त किया गया। वहीं, इसके बाद पारुल सोलोमन ने छेड़खानी और मुकदमा वापसी के लिए धमकी समेत कई मामले में इसाई धर्मगुरु एडगर दान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-