NOIDA, KANPUR AND PRAYAGRAJ ZONE BUREA: उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए दोबारा परीक्षा 23 अगस्त 2024 से शुरु हो रही है. जो कि 31 अगस्त तक चलेगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों ने आवेदन दिया है। ऐसे में परीक्षा को लेकर पिछली बार के मुकाबले ज्यादा पुख्ता तैयारियां की गई हैं।
पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर रेलवे ने कई परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। अब तक 8 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की जानकारी सामने आई है, जिनकी संभावित समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है। इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने जानकारी दी है।
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर रेलवे ने अलीगढ़ से कानपुर के बीच चलने वाली 04190 मेमू सुपर फास्ट ट्रेन को परीक्षा स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन अलीगढ़ से दोपहर 01:40 बजे चलकर शाम 07:45 पर कानपुर पहुंचेगी। इसका संचालन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को किया जाएगा। कानपुर से फर्रुखाबाद, कानपुर से गाजियाबाद और कानपुर से ललितपुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
वहीं, प्रयागराज और सोनभद्र के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। परीक्षा के दिन प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (जिसे पहले मुगलसराय जंक्शन के नाम से जाना जाता था) के लिए मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन शाम 6.30 बजे किया जाएगा। प्रयागराज से चित्रकूट धाम के लिए स्पेशल ट्रेन रात 8.30 बजे रवाना होगी।
परीक्षा के दिन के लिए कुछ ट्रेनों री-शेड्यूल किया गया है। कानपुर और टूंडला के बीच चलने वाली का समय बदला गया है। 04187 कानपुर-टूंडला ट्रेन 33, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दोपहर 02:05 की बजाए 03:15 बजे रवाना होगी। इसी तरह कानपुर-रायबरेली ट्रेन शाम 4.30 बजे की जगह 5.45 बजे रवाना होगी। इटावा से कोटा जाने वाली ट्रेन शाम 5 बजे बजे की बजाय शाम 6 बजे रवाना होगी। कानपुर-खजुराहो ट्रेन शाम 4.20 बजे की बजाय 5.20 बजे रवाना होगी।
वहीं, कुछ ट्रेनों के सफर की दूरी का विस्तार भी किया गया है। कानपुर से फतेहपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन का सूबेदारगंज तक, इटावा-कानपुर मेमू ट्रेन का लखनऊ तक और अलीगढ़-कानपुर मेमू ट्रेन का बांदा तक विस्तार विस्तार किया गया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा 2 पालियों में होनी है। पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा के समय के मुताबिक ही परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल शेड्यूल किया गया है। माना जा रहा है कि इन ट्रेंनों के जरिए उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में काफी अभ्यर्थी सफर करेंगे।