#UP #Lucknow #Corona #Covid19 #Alert #JN.1 #लखनऊ #कोरोना #कोविड19
LUCKNOW ZONE BUREAU: केरल, गोवा और महाराष्ट्र के साथ ही कोरोना के नए मामले अब देश के कई राज्यों में लगातार सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना रिटर्स हो चुका है। यहां गाजियाबाद और बुलंदशहर के बाद अब लखनऊ में भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है।
लखनऊ में आलमबाग इलाके में एक महिला की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल वो होम आईसोलेशन में हैं और उसकी सेहत को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU (किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) में भेजा है। फिलहाल उसमें कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के होने पुष्टि नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि महिला में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। उसे पिछले हफ्ते सर्दी-जुकाम और बुखार हुआ था, जिसके बाद नजदीकी डॉक्टर से दवा लेने पर फायदा नहीं हुआ। शक होने पर डॉक्टर ने कोरोना की जांच। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तीन हफ्ते पहले भी एक केस सामने आया था। उसकी भी जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई, लेकिन कोरोना का कोई नया वैरिएंट नहीं मिला।
बता दें कि लखनऊ में महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पहले गाजियाबाद के शास्त्रीनगर में बीजेपी पार्षद अमित त्यागी कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं, बुलंदशहर में एक किशोर कोरोना पॉजिटिव मिला है। गाजियाबाद में करीब 7 महीने बाद और बुलंदशहर में करीब 1 साल बाद कोरोना रिटर्न हुआ है। फिलहाल इन दोनों का इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: CORONA TENSION AGAIN: देश में कोविड-19 के 614 नए मरीज.. सब वैरिएंट JN.1 के 21 केस.. UP में भी कोरोना रिटर्न
‘’कोविड-19 के सब वैरिएंट JN.1 से ज्यादा खतरा नहीं’’
कोविड-19 का नया वैरिएंट JN.1 काफी तेजी से फैलता है और अब तक 40 देशों में ये फैल चुका है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के JN.1 को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ करार दिया है। साथ ही ये भी कहा है कि इससे ज्यादा खतरा नहीं है। वहीं, देश के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के नए मामलों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन 92.8 फीसदी मामलों में घर पर ही इलाज हो रहा है।
आने वाले दिनों में और बिगड़ सकते हैं हालात
विशेषज्ञों ने लोगों से फिर से चेहरे पर मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है। लेकिन, लोग 25 दिसंबर को मनाए जाने क्रिसमस और 1 जनवरी से शुरू हो रहे नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में हालात बिगड़ भी सकते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बुधवार को तैयारियों को लेकर बैठक की। मंडाविया ने बैठक के बाद कहा कि किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा।