HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद ने (UP BOARD ) 10वीं-12वीं सुधार व पूरक परीक्षा और इंटरमीडिएट पूरक परीक्षा 2025 की डेट जारी कर दी है। यूपी बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई को किया जाएगा। 10वीं परीक्षाएं पहली शिफ्ट में और 12वीं की दूसरी पाली में आयोजित की जाएंगी। एग्जाम बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत होगा।
हाईस्कूल सुधार और पूरक परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक आयोजित होगी, जबकि इंटरमीडिएट पूरक परीक्षा दोपहर 2:00 से 5:15 बजे तक दूसरी पाली में होगी। हाईस्कूल के लिए 20,759 छात्रों ने आवेदन किया है, जिसमें मेरठ क्षेत्र से 5,283, बरेली से 4,142, प्रयागराज से 2,575, वाराणसी से 6,613 और गोरखपुर क्षेत्र से 2,146 आवेदन शामिल हैं। इंटरमीडिएट पूरक परीक्षा के लिए 25,501 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें मेरठ से 5,291, बरेली से 3,092, प्रयागराज से 6,978, वाराणसी से 6,973 और गोरखपुर से 3,167 आवेदन हैं। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर केवल परीक्षार्थी, केंद्र व्यवस्थापक, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को ही प्रवेश मिलेगा, बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह निषिद्ध रहेगा।
केंद्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर अनावश्यक भीड़ न हो। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, स्मार्टवॉच या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना सख्त मना है।
परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों को डबल लॉक वाली स्ट्रॉन्ग रूम की आलमारी में रखा जाएगा, जिसकी सीसीटीवी से चौबीसों घंटे निगरानी होगी। पंजीकृत छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, जिन्हें प्रिंसिपल द्वारा हस्ताक्षरित कर उपलब्ध कराया जाएगा।
वर्ष 2025 की हाईस्कूल सुधार व पूरक परीक्षा के लिए प्रोजेक्ट आधारित प्रायोगिक परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन और इंटरमीडिएट पूरक प्रायोगिक परीक्षा 11 और 12 जुलाई को होगी। इंटरमीडिएट पूरक प्रायोगिक परीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद मुख्यालय के सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों में आयोजित होगी। छात्र अपने स्कूल के प्रिंसिपल या जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संपर्क कर प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। स्कूल प्रिंसिपल प्रायोगिक परीक्षा की ओएमआर शीट 16 जुलाई तक क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करेंगे।
10वीं और 12वीं के लिखित और प्रायोगिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र उस हिस्से में, जिसमें वे फेल हुए हैं, या दोनों हिस्सों में परीक्षा दे सकते हैं।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
UP NEWS: लोक सेवा आयोग की सभी परीक्षाओं में होगा इंटरव्यू,जानें क्या हैं बदलाव