HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के 11वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं। इससे पहले वह सुबह करीब 9.50 बजे त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन पर उतरीं। यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।
नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आईवीआरआई के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करेंगी। करीब 11.30 बजे राष्ट्रपति को लेकर वायुयान एयरफोर्स हवाई अड्डे से गोरखपुर के लिए उड़ान भरेगा। इससे पहले सुबह 8.50 बजे मुख्यमंत्री योगी लखनऊ से राजकीय वायुयान से एयरफोर्स स्टेशन पहुंचें, जबकि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 9.20 बजे पहुंचीं। दीक्षांत समारोह में 576 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पावन ‘रामगंगा’ की निर्मल धारा से अभिसिंचित ‘नाथ नगरी’ बरेली में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन!” उन्होंने इसी पोस्ट में मुर्मू को गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए अपनी तस्वीर भी साझा की है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
UP NEWS: लोक सेवा आयोग की सभी परीक्षाओं में होगा इंटरव्यू,जानें क्या हैं बदलाव