BAREILLY ZONE BUREAU: एक बार फिर उत्तर प्रदेश में ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई है।अब रामपुर में नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई। रेलवे ट्रैक पर लोहे का खंभा रख दिया गया था। लेकिन, लोको पायलट के अलर्ट रहने से बड़ा हादसा टल गया है। लोको पायलट रेलवे ट्रैक पर लोहे का खंभा देखते ही फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली। पुलिस ने रेलवे की पटरी के पास पड़ा टेलीफोन का एक पुराना खंभा बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार रात (18 सितंबर 2024) करीब 10 बजे नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून से काठगोदाम जा रही थी। इस दौरान रामपुर के बिलासपुर कोतवाली इलाके में उत्तराखंड सीमा के नजदीक रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर पहले बलवंत एनक्लेव कॉलोनी के पास लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर लोहे के पाइप जैसा कुछ रखा हुआ देखा। ऐसे में उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद लोको पायलट ने लोहे के खंभे को ट्रैक से हटाकर ट्रेन रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर जाकर रोकी और इसके बारे में स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। इस दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। स्टेशन अधीक्षक ने रेलवे पटरी पर लोहे का खंभा रखकर ट्रेन पलटने की आशंका जताते हुए मामले की सूचना कोतवाली पुलिस और रेलवे विभाग के आला अधिकारियों को दी।
सूचना पाकर रात करीब एक बजे एसपी विद्यासागर, एएसपी अतुल श्रीवास्तव, सीओ रवि खोखर और कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह मौके पर पहुंच गए। जीआरपी के एसपी समेत तमाम रेलवे अधिकारी भी रात में ही मौके पर पहुंच गए। इस दौरान सभी अधिकारियों ने मौके पर हालात का जायजा लिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि रिपोर्ट रामपुर के जीआरपी थाना में दर्ज कराई गई है और मामले की जांच हो रही है।
बता दें कि पुलिस इस मामले में कई पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए जांच कर रही है पुलिस को आशंका है कि कुछ युवक लोहे के खंभे को चोरी करके ले जा रहे होंगे। इस दौरान कोई आ गया होगा और खंभे को ट्रेन की पटरी पर छोड़कर भाग गए होंगे। वहीं, पुलिस को ये भी आशंका है कि ये कुछ आसामाजिक तत्वों की हरकत हो सकती है। आसामाजिक तत्व टेलीफोन का पुराना खंभा अवरोध के रूप में पटरियों पर रखकर ट्रेन को पलटाने का प्रयास कर सकते हैं।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-