KANPUR ZONE BUREAU: उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां सुबह करीब 4:30 बजे डबल डेकर स्लीपर बस की दूध के टैंकर से टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर सहित 18 लोगों की मौत हो गई और 23 यात्री घायल हो गए।
डबल डेकर स्लीपर बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान दूध के टैंकर को बाएं तरफ से ओवरटेक करने के दौरान टक्कर हो गई, जिससे बस के दाहिने हिस्से के परखच्चे उड़ गए और टक्कर के बाद बस हाईवे पर कई बार पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां लाशों का अंबार लग गया। सड़क पर लाश ही लाश दिखाई दे रहीं थीं। हादसा इतना भीषण था कि इसे देखकर घटनास्थल पर मौजूद लोग सहम गए।
वहीं, घटनास्थल पर पहुंचने का कोई सीधा रास्ता न होने पर एंबुलेंस को पहुंचने में करीब 45 मिनट का समय लगा। एंबुलेंस हरदोई-उन्नाव मार्ग के टोल प्लाजा से 12 किलोमीटर का चक्कर लगाकर घटनास्थल पर पहुंचीं। इससे हादसे में घायल हुए लोग सड़क पर ही तड़पते रहे। यूपीडा की गश्ती टीम 25 मिनट बाद और रेस्क्यू टीम 30 मिनट बाद पहुंच सकी। घायलों की संख्या अधिक होने और कई लोगों के बस में फंसे होने से उन्हें निकालने में काफी वक्त लग गया। एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का घेरा भी टूटा नजर आया।
इस हादसे में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं, पुलिस मामले में जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस की स्पीड अधिक थी। साथ ही बस बगैर परमिट और फिटनेस सर्टिफिकेट के ही बिहार से उत्तर प्रदेश के बीच करीब 1300 किलोमीटर चल चुकी थी। वहीं
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं पर हादसे पर जतया दुख
उन्नाव में हुए दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई नेताओं ने दुख जताया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को हुई इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे ‘बेहद दुखद’ बताया। राष्ट्रपति भवन की ओर से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। राष्ट्रपति ने इस हादसे में मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। हादसे पर पीएमओ ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। पोस्ट में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। उन्नाव हादसे में मारे गए हर एक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-