HIGHLIGHTS NEWS DESK: इन दिनों स्किल बेस्ड जॉब का काफी चलन है। कुछ लोग जल्द से जल्द नौकरी पाना चाहता हैं या अपना कुछ काम करना चाहते हैं। ऐसे में कुछ कोर्स हैं, जो किसी को भी जल्द कमाई का अवसर दिला सकते हैं। आज के वक्त में बहुत से ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्स मौजूद हैं, जिन्हें करने के बाद कोई भी अच्छी सैलरी पा सकता है। इसके अलावा आप खुद का स्टार्टअप भी कर सकते हैं। आइए बताते हैं इन शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में-
वेब डिजाइनिंग– इन दिनों वेब डिजाइनिंग का क्रेज जोरों पर है। 12वीं पास भी इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 3 महीने से लेकर 9 महीने तक की होती है। इस कोर्स को करने के बाद वेब डिजाइनर के तौर पर नौकरी पाया जा सकता है या फिर अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं। भारत में एक वेब डिजाइनर की शुरुआती सैलरी 20 से 25 हजार के बीच होती है, जो कि अनुभव होने पर तेजी से बढ़ सकती है।
एनिमेशन– हर जगह एनीमेशन का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में छात्र एनिमेशन में होने वाले शॉर्ट टर्म कोर्स कर अच्छी नौकरी पा सकते हैं। इसके अलावा आप अपना खुद का स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं। भारत में एनिमेटर की शुरुआती सैलरी करीब 22 से 30 हजार रुपये तक होती है।
फैशन डिजाइनिंग- अगर किसी का इंटरेस्ट फैशन में है तो वो फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में एक बेहतरीन करियर बना सकता है। फैशन डिजाइनिंग कोर्स में छात्रों को फैशन उद्योग की जानकारी के साथ-साथ डिजाइनिंग और टेक्नोलॉजी की जानकारी दी जाती है। फैशन डिजाइनर की शुरुआती सैलरी करीब 18 हजार रुपये होती है। ये कोर्स शॉर्ट टर्म होने के साथ-साथ लॉन्ग टर्म भी होता है। बहुत सारे संस्थानों की ओर से फैशन डिजाइनिंग में बैचलर्स डिग्री और मास्टर डिग्री प्रोग्राम भी ऑफर किए जाते हैं।