HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, BANDA: बांदा में सोमवार को कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के 320 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की। इसके साथ ही राज्यपाल ने 18 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर भी सम्मानित किया और कार्यक्रम में मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनवाड़ी किटों का भी वितरण किया।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और अपनी शिक्षा के ज्ञान के माध्यम से देश और समाज के विकास में भागीदारी की बात कही।राज्यपाल आनंदीबेन ने कहा कि बांदा कृषि विश्वविद्यालय बुंदेलखंड का सबसे युवा विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय सतत प्रयास से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र में नए सुझाव से छात्रों को नए उचित अवसर प्रदान हो सकते हैं। शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और युवाओं को कृषि और उद्यमी क्षेत्र में युवाओं के लिए तमाम अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जल को संरक्षित करने की बात करते हैं। किसान भाई ‘वन ड्रॉप मोर क्राफ्ट’ तकनीक से कम पानी में अच्छी पैदावार कर सकते हैं. G-20 की अध्यक्षता करने का सौभाग्य भारत को मिला है। विदेशों में भारत को जो प्रमुखता मिली है, वो पिछले 60 सालों में नहीं मिली। ये गौरव की बात है। जिस तरह से प्रधानमंत्री ने कार्य किया है, उससे पूरे विश्व में भारत का कद बढ़ा है.।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –