VARANASI AND PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: सोनभद्र में शुक्रवार शाम (20 सितंबर 2024 की शाम) बड़ा हादसा हुआ है। यहां मारकुंडी घाटी में छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस पलट गई। हादसे में 1 श्रद्धालु की मौत हो गई और 44 यात्री घायल हो गए। इसमें 1 महिला की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के अलग-अलग इलाकों से करीब 60 लोग उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक डबल डेकर बस में सवार होकर गुरुवार को प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। उन्हें वाराणसी होते हुए पिंडदान के लिए गया जाना था। शुक्रवार दोपहर बस डाला पहुंची। यहां वैष्णो मंदिर में दर्शन-पूजन और भोजन करने के बाद सभी श्रद्धालु दोपहर करीब 3 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हुए। मारकुंडी घाटी में चढ़ाई चढ़ते वक्त दूसरे मोड़ पर अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सड़क से गुजर रहे लोगों ने शीशा तोड़कर बस में सवार लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना मिलते ही चोपन व रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान छत्तीसगढ़ के कुंडा की रहने वाली 40 साल की टिटरा साव उर्फ शीतल को मौत हो गई। उनके सिर और सीने में गंभीर चोट आई थी। वही, एक महिला का पैर कटकर अलग हो गया है और उनकी हालत गंभीर है। अन्य यात्रियों के चेहरे, हाथ-पैर और सीने में चोट आई थी।
एएसपी कालू सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बस को किनारे कराकर आवागमन को सुचारू कराया। एएसपी ने बताया कि सभी घायल अलग-अलग परिवारों से हैं। वो पिंडदान के लिए गया जा रहे थे। हादसे की वजहों की जांच की जा रही है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-