Oplus_131072

LUCKNOW ZONE BUREAU: सीतापुर में एक शख्स ने अपने ही परिवार के 5 लोगों के निर्मम तरीके से हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मार ली। मृतक ने अपने भाई को भी करने की कोशिश की, लेकिन मृतक के भाई ने खुद को कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।

ये मामला रामपुर मथुरा थाना इलाके के पल्हापुर गांव का है । अनुराग सिंह ने अपनी मां सावित्री (62 वर्ष),और अपनी पत्नी प्रियंका सिंह (40 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। इस युवक ने इसके बाद अपनी बेटी अस्वी (12 वर्ष), अरना (8 वर्ष) और बेटे अद्विक को छत से नीचे फेंक दिया। इसके बाद युवक ने खुद को गोली मार ली।

सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि युवक नर्सरी का आदी था और परिवार वाले उसके इस नशे की आदत से परेशान होकर नशा मुक्ति केंद्र में ले जाना चाहते थे इसको लेकर रात में विवाद हुआ शो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –

BIG NEWS: कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की बड़ी मुश्किलें, महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोप हुए तय

LOK SABHA ELECTION 2024: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, UP में सभी चरणों में मतदान, 4 जून को आएंगे नतीजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *