HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, SHAHJAHANPUR: शाहजहांपुर में आज सुबह करीब 10:30 बजे भीषण हादसा हुआ। यहां बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर श्रद्धालुओं के ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर मारी। इस हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। मरने वालों में 8 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
बता दें कि बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर ये हादसा अल्हाहगंज इलाके में सुगसुगी गांव के पास हुआ है। श्रद्धालु मदनापुर थाना इलाके के दमगड़ा गांव से फर्रुखाबाद के पांचाल घाट गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे। इस भीषण हादसे में ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं, हादसे के बाद हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर इस मामले में जांच शुरू कर दी है और ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
माना जा रहा है कि सुबह के वक्त ये हादसा घने कोहरे के चलते हुआ है। वही, हादसे के फौरन बाद जलालाबाद के विधायक हरिप्रकाश वर्मा मौके पर पहुंच गए थे। DM उमेश प्रताप सिंह और SP अशोक कुमार मीणा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
बच सकती थी हादसे के बाद घायल हुए लोगों की जान ?
चशमदीदों के मुताबिक ट्रक की टक्कर के बाद ऑटो में सवार कई लोग सड़क पर गिर गए थे। इनकी जान बच सकती थी, लेकिन ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका और हादसे के बाद घायलों के ऊपर से ट्रक ले गया। इस दौरान लोगों की भीड़ जुटने पर वो ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस फिलहाल ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़ें –