सीतापुर जिले के जवाहरपुर चीनी मिल में बॉयलर प्लांट फटने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। विस्फोट इतना तेज था की चपेट में आए तीनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बॉयलर प्लांट का ट्रायल चल रहा था तभी अचानक उसके ऊपरी हिस्सा फटने से यह हादसा हो गया जिसकी चपेट में तीन मजदूर आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से मिल में अफरा तफरी का माहौल मच गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला प्रशासन के सारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां पर तैनात है। डीएम अनुज सिंह ने कहा कि इस घटना लिए एक जांच टीम का गठन किया जाएगा जिससे पता चल सके हादसे का मुख्य कारण क्या था जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो पाए। मृतकों में दो बरेली के व एक रामकोट क्षेत्र का मजदूर बताया जा रहा है।