PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए इन दिनों चुनाव प्रचार उफान पर है। हर पार्टी के आला नेता चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक किया जा रहा है। प्रयागराज के नैनी इलाके में मंगलवार (21 मई 2024) को जिला अपराध निरोधक कमेटी (D.C.P.C.) की यमुनानगर यूथ टीम ने स मतदाता जागरूकता अभियान एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया।
यमुनानगर यूथ टीम प्रभारी मनीष विश्वकर्मा ने बताया कि जिला अपराध निरोधक कमेटी के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव के निर्देश के तहत एडीए कॉलोनी में मदर टेरेसा पुलिस चौकी के पास मतदाता जागरूकता अभियान और हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। इसमें यमुनानगर यूथ टीम के साथ ही कई सम्मानित व्यक्तियों और आम लोगों ने सहयोग किया।
इस कार्यक्रम में एडीए चौकी के पुलिस अधिकारियों ने भी योगदान दिया। इसमें मदर टेरेसा चौकी प्रभारी संजीव कुमार, काशीराम चौकी प्रभारी रामानन्द विश्वकर्मा, सिपाही इंद्रजीत और सिपाही विमलेश की भी मौजूदगी रही। इस दौरान यमुनानगर यूथ टीम से रोहित कुमार सिंह, मोहम्मद शनवर, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद अरशद, सूरज शुक्ला भी मौजूदगी रही।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –