PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: पूरे देश में साइबर अपराधों से बचाव के लिए बैंक लोगों को कई तरीकों से लगातार जागरुक कर रहे हैँ। प्रयागराज में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की नैनी शाखा भी लगातार ऐसे मामलों को लेकर सतर्कता बरत रही है और लोगों तक अपना स्पष्ट संदेश पहुंचाने के लिए बखूबी कोशिश कर ही है। इस कड़ी में SBI की नैनी शाखा के परिसर में मंगलवार (13 अगस्त 2024) को डिजिटल वित्तीय साक्षरता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति लखनऊ के बिंब सांस्कृतिक समिति के कलाकारों ने दी।
नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकारों ने लोगों को साइबर अपराधों से बचाव की भी जानकारी दी गई। इस दौरान सुरक्षित बैंकिग की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही बैंक में मौजूद सभी लोगों को बुकलेट भी वितरित की गई। साथ ही बैंक के अधिकारियों ने भी लोगों को बैंकिग से जुड़ी अहम जानकारियां दी। बता दें कि साइबर अपराधों को लेकर अलर्ट करने वाले इस नुक्कड़ नाटक का आयोजन SBI की नैनी शाखा के मुख्य प्रबंधक ओम यादव ने कराया था। इस नुक्कड़ नाटक को बैंक में मौजूद करीब 60 लोगों ने देखा। इनमें बैंक अधिकारियों के साथ ही वो लोग शामिल रहे, जिनके अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की नैनी शाखा में हैं और जो वहां के स्थानीय निवासी हैं।
इस दौरान SBI की नैनी शाखा के मुख्य प्रबंधक ओम यादव ने भी सभी को साइबर अपराधों को लेकर अलर्ट रहने और एटीएम का उपयोग सावधानी से करने से संबंधित टिप्स दिए। वहीं, बैंक अधिकारियों ने लोगों को किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन पर बैंक खाता और एटीएम कार्ड से संबंधित जानकारी नहीं देने की बता कही। बैंक अधिकारियों ने कहा कि बैंक कभी भी एटीएम पिन और इसके जैसी अन्य जानकारियां नहीं पूछती है। इसके अलावा बैंक अधिकारियों ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी कई योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों को इससे लाभान्वित होने की अपील की।
SBI के अधिकारियों ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए दिए हैं ये टिप्स –
- ग्राहकों को अपनी बैंक सम्बंधी जानकारी (जैसे- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, डेबिट कार्ड पिन, इंरनेट बैंकिंग पासवर्ड आदि) किसी के साथ भी साझा नहीं करनी चाहिए।
- .किसी भी अनाधिकृत वेबसाइट पर अपनी बैंकिंग डिटेल्स साझा नहीं करनी चाहिए। साइबर कैफे या किसी अन्य पब्लिक प्लेस का WI-FI उपयोग नहीं करना चाहिए।
- कोई भी अनाधिकृत ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहिए और अपने एंड्राइड/ IOS सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेटेड रखना चाहिए।
- गूगल सर्च पर किसी भी सरकारी/ प्राइवेट बैंक या एजेंसी का टोल फ्री नंबर नहीं खोजे। उस विभाग कि वेबसाइट पर जाकर ही उसका टोल फ्री नंबर हासिल करें।
- लाटरी/कैशबैक/रिवॉर्ड पॉइंट/पेंशन अपडेट/सिम ब्लॉकिंग/केवाईसी अपडेट जैसी लालच/धमकी भरी या सहायतार्थ कॉल धोखेबाजों की जाती हैं। ऐसे में कोई भी जानकारी नहीं दे और उनके द्वारा बताया हुआ कोई भी एप्लीकेशन (जैसे- ANYDESK, QUICK SUPPORT, TEAM VIEWER, MINGLE VIEW) डाउनलोड नहीं करें।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-