PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज के नैनी इलाके में नगर निगम और जलकल विभाग के विवाद में लोग परेशान हो रहे हैं। दरअसल, यहां की P.D.A. कॉलोनी के D ब्लॉक में जरा सी बारिश में पूरी सड़क धंस गई। इसके चलते पानी की मुख्य पाइपलाइन टूट गई। इसके बाद पूरे P.D.A. कॉलोनी में रहने वाले करीब 35 हजार लोगों के बीच पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। वहीं, नगर निगम और जलकल विभाग इस मामले में अफना पल्ला झाड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क धंसने के 2 दिन बाद किसी तरह से जलकल विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में लिया। ये मामला जब तूल पकड़ने लगा तो हड़बड़ी में घटनास्थल का दौरा किया। समस्या को समझने के लिए जेसीबी से जरिए गड्ढे को और बड़ा कर दिया गया। इसके बाद जलकल विभाग और नगर निगम ने ये कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि सीवर का काम हमारे कार्यक्षेत्र में आता ही नहीं ।
आपसी विवाद के बाद जलकल विभाग और नगर निगम अपनी-अपनी जेसीबी और मजदूर के साथ वापस चले गए। वहीं, गड्ढे को और बड़ा कर दिए जाने से पूरी रोड बाधित हो गई। इसके बाद हुई तेज बारिश से गड्ढे में फिर से पानी भर गया।
इस तरह जलकल विभाग और नगर निगम के विवाद में जनता प्यासी बिलख रही है। ऐसे में UP HIGHLIGHTS की पूरी टीम P.D.A. के करीब 35 हजार लोगों के साथ ये सवाल उठा रही है कि ऐसे हालात के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है ? इतने बड़े गड्ढे में अगर कोई बच्चा या कोई जानवर गिरता है तो इसकी ज़िम्मेदारी किसकी होगी ? कब तक P.D.A. में रहने वाले लोग पानी के लिए त्राहिमाम करते रहेंगे ?
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
UP SUPPLEMENTARY BUDGET: योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, औद्योगिक विकास के लिए सबसे ज्यादा आवंटन
INDIA POST VACANCY: इंडिया पोस्ट में बंपर वैकेंसी, GDS के 44 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती
ALIGARH ROAD ACCIDENT: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा.. कार और कैंटर की टक्कर.. 5 की मौत, 5 गंभीर घायल
Bhala ho, koi to hai jo sabki awaz bankar,local ster ki samashyao ka sangyan lekar,sambandhit uchha Adhikariyo tak pahuchane ka karya apne uchha koti ke lekhan shaili ke dwara kar rhe hai,jis tarike se aapne is samashyao ke har ek binduo par chot karke ujagar kiya hai kabiletariph hai,aage bhi aapse aapechha hai ki A.D.A ki sabhi prakar ki samashyao ka prakashan Anwarat karte rahenge
Sadhanyavad…