PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज के नैनी स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम और इकाई द्वितीय के सामूहिक तत्वावधान में 7 दिन के विशेष शिविर की शुरुआत हुई। इसका विषय “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, सुदृढ़ भारत” है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत और माल्यार्पण कर किया। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार पटेल ने एनएसएस द्वारा अब तक किए गए कार्यों को पॉवर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया।

प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान प्राप्त होता है। इसके कारण वह समाज के विकास और उसकी उन्नति में अपना पूर्ण रूप से योगदान दे पाते है । प्रो मंजू लता ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए बताया कि हर एक व्यक्ति को सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए तथा सामूहिक रूप से एकत्रित होकर कार्य को करना चाहिए।

महाविद्यालय की गृह विज्ञान विभाग प्रभारी व परीक्षा प्रभारी प्रो नीतू सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि छात्रों के शिक्षित होने से समाज का विकास होता है और समाज का विकास होने पर ही सुदृढ़ भारत का निर्माण होगा तथा कैंप के दौरान स्वयंसेवियों को अनुशासित रहने व भाईचारे की भावना को विकसित करने पर बल दिया। वरिष्ठ प्राध्यापक, शास्ता मंडल प्रभारी प्रोफेसर ए के झा ने कहां कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को से कर्मठता कार्य करना तथा समाज के प्रति जागरूक होना होगा तभी कैंप की सार्थकता सिद्ध होगी। अपने सुझाव में कहा कि शिक्षा, संस्कृति और संस्कार का भी एक पाठ अवश्य प्रत्येक कैंप में होना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई द्वितीय की प्रभारी डॉ. रफत अनीस ने बच्चों को अनुशासन संबंधित मार्गदर्शन दिया तथा इस कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस उद्घाटन समारोह मीडिया से सुधांशु शर्मा और श्रीकान्त शाह, महाविद्यालय के प्रध्यापक डॉ. हरगोविंद, डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. होसिता गुप्ता, डॉ विपिन कुमार, डॉ. मीनाक्षी राठौर, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. अर्चना राय, डॉ. नूर फातिमा, डॉ. हेमलता, डॉ. अंकित मिश्रा के साथ ही अन्य प्राधापकगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने लक्ष्य गीत गाया। स्वयंसेवी होने राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी भूमिका निभाने के लिए शपथ ग्रहण कर और कार्ययोजना के अनुसार स्वयंसेवी अपने-अपने कार्यों में लग गए।

UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –

MIRZAPUR HORRIFIC ACCIDENT:  मीरजापुर में दर्दनाक हादसा.. टक्कर के बाद ट्रक में फंसी बाइक.. घसीटने से बाद लगी आग.. एक युवक की मौत

HATHRAS FIRE INCIDENT: हाथरस में नमकीन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग.. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां.. आस-पास के कारखानों में भी रुका काम

By Sudhanshu Kumar Sharma

Mr. Sudhanshu Kumar Sharma is a Famous Digital and Television Journalist in Uttar Pradesh. He is very well known for his news and program presentation skills. Presently he is attached with the 10 Zone Bureaus (Lucknow, Prayagraj Zone Bureau, Kanpur Zone Bureau. Jhansi Zone Bureau, Varanasi Zone Bureau, Ayodhya Zone Bureau, Gorakhpur Zone Bureau, Noida Zone Bureau, Meerut Zone Bureau, Agra-Mathura Zone Bureau), all 3 Editorial Desk (Special Content Development Desk, Lifestyle and Social Content Desk, Zonal Bureaus Coordination Desk ) and all 3 Core Teams (Newspaper Core Team , Digital Core Team, Channel Core Team) of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS. His position is Freelance Chief Consulting Editor. E-Mail: chinmay.agencies1@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *