PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज के नैनी स्थित श्री लक्ष्मी पब्लिक स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव का आयोजित किया गया। श्री लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पवन श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि MLC डॉ. केपी श्रीवास्तव ,केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील सिन्हा , वरिष्ठ समाज सेवी बीबी दूबे, भाजपा मंडल प्रभारी विनोद तिवारी और शिवम् अक्षयवट अस्पताल के संस्थापक डॉ. अरविंद राय ने दीप जलाकर मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके स्कूल के छात्र और छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के दौरान मोबाइल फोन के गलत प्रभाव को दिखाते हुए छात्र और छात्राओं ने अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। संस्था की प्रधानाचार्य दीप्ति श्रीवास्तव ने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय को शीर्ष तक पहुंचाने की बात कही। छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकजनों को पुरस्कृत करके संस्था ने एक अलग और बेहतरीन प्रयास किया। सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका के रूप में अंजू सिंह को सम्मानित किया गया।
मीडिया जगत से कार्यक्रम में अजय गुप्ता ,सुधांशु शर्मा, दिलीप जायसवाल,राम जी केशरवानी और श्रीकान्त शाह उपस्थित रहे । हेलो जॉब एवं जीसीईएल कोचिंग के संस्थापक प्रभाकर तिवारी एवं ज़िला अपराध निरोधक समिति के प्रभारी मनीष विश्वकर्मा ने भी अपनी विशेष उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
बता दें कि त्तर प्रदेश में लगातार नए स्कूल खोले जा रहे है , नये तकनीकी युग में नयी पद्धति से शिक्षा को नया आयाम दिया जा रहा है। प्रयागराज के नैनी में श्री लक्ष्मी पब्लिक स्कूल भी नया है। इसके बावजूद यहां शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्रों के साथ अनुभवी शिक्षकों के साथ एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
HATHRAS GOOD NEWS: हाथरस के सिटी स्टेशन पर अब एक्सप्रेस ट्रेनों का भी होगा ठहराव, जानिए समय सारणी