PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज में 14 जनवरी ( मकर संक्राति) से शुरू होने वाले माघ मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। बुधवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, माघ मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र में कई जगहों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने संगम नोज पर कराए गए कार्यों का निरीक्षण करते हुए सेक्टर 3 में रामानुज मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाई गई रोड की गुणवत्ता की भी जांच की। चेकर्ड प्लेट रोड के एक भाग को खुदवा कर उसके नीचे बिछाई गई बालू मानक के अनुरूप है या नहीं, उसकी भी जांच की।
सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाए जाने पर उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शेष कार्य बहुत जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही मेला क्षेत्र और शौचायलयों की सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
‘लाइफ सेविंग जैकेट होगी अनिवार्य’
आज रिजर्व पुलिस लाइंस माघ मेला के मानसरोवर सभागार में पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने माघ मेला-2024 में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर नाविक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने नाव संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने माघ मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सभी नाविकों को निर्देशित किया गया कि वो अपनी नावों में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्ति नहीं बैठाएंगे। क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाकर नौका संचालन करने में दुर्घटना की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। साथ ही सभी नाविकों को निर्देशित करते हुए बताया गया कि वो नावों में बैठने वाले सभी व्यक्तियों को “लाइफ सेविंग जैकेट्स” पहनाना सुनिश्चित करेंगे, जिससे दुर्घटना की स्थित में किसी भी व्यक्ति को डूबने से बचाया जा सके। इसके साथ ही सभी नाविक ये सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित मूल्य से अधिक किराया नहीं वसूलेंगे। इस दौरान बैठक में माघ मेला क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने नाविकों से किसी भी मादक पदार्थ का सेवन करके नौका संचालन नहीं करने की की भी अपील की। साथ ही कहा कि सभी नाविक इस बात पर विशेष ध्यान देंगे। माघ मेला क्षेत्र के जल प्रभारी ने भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान नगर पुलिस आयुक्त दीपक भूकर, नोडल पुलिस अधिकारी श्रद्धा नरेंद्र पांडे और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
RAM TEMPLE INAUGURATION PROGRAM: 22 जनवरी को UP के सभी शिक्षण संस्थानों में रहेगी छुट्टी.. शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी.. योगी सरकार ने ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम’ के मद्देनजर दिया आदेश
KAUSHAMBI NEWS: विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य.. कहा- PM मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने से बन रहा भव्य राम मंदिर.. विरोधियों पर भी तीखा हमला.. सुनिए पत्रकारों के सवालों पर उनका जवाब