SANDEEP SRIVASTAVA, PRAYAGRAJ: प्रयागराज के नैनी इलाके में जारी इस साल का ग्राम शिल्प महोत्सव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। 27 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए शिल्प महोत्सव में कला, साहित्य और संगीत का अनूठा संगम देखने को मिला, जिसमें पूरे देश से 625 से ज्यादा कलाकार शामिल हो चुके हैं और 9 नवंबर 2023 को इसके सांस्कृतिक मंच पर अंतिम कार्यक्रम के तौर पर फैशन शो होना है। इसके बाद इस बार का ग्राम शिल्प महोत्सव 10 नवंबर 2023 को समाप्त हो जाएगा।
ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच पर जहां रविवार तक कई फेमस कलाकारों ने विशेष तौर पर डांस, भजन और फिल्मी गीतों की जबरदस्त प्रस्तुति दी, वहीं पिछले 3 दिनों में यहां विशेष तौर पर लोक गीतों और सीता स्वयंवर की प्रस्तुति के साथ ही कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया। बुधवार को आयोजित कवि सम्मेलन में कई कवियों ने शिरकत की और अपनी कविताओं के जरिए महोत्सव परिसर के साथ ही साहित्य जगत को सींचने का काम किया। वहीं, इससे पहले मंगलवार को सीता स्वयंवर और परशुराम लक्ष्मण संवाद की जबरदस्त प्रस्तुति थर्ड बेल संस्था से जुड़े कलाकारोँ दी, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। सोमवार को प्रयागराज के ‘साईं ब्रदर्स’ के भजनों के साथ ही उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के कलाकारों ने लोक विधा पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी थी। हर दिन कार्यक्रम का संचालन यमुनापार कलाकार संघ के अध्यक्ष प्रियांशु श्रीवास्तव ने किया, जिसमें उनकी टीम ने सहयोग किया।
सीता स्वयंवर और परशुराम लक्ष्मण संवाद की प्रस्तुति
ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच पर ग्यारहवें दिन मंगलवर को थर्ड बेल संस्था ने लाइट और साउंड के उचित संतुलन के जरिए सीता स्वयंवर और परशुराम लक्ष्मण संवाद की जबरदस्त प्रस्तुति दी, जिसका निर्देशन आलोक नायर ने किया। प्रभु श्रीराम का किरदार अमितेश श्रीवास्तव, माता सीता का किरदार अल्का सिंह, लक्ष्मण का किरदार चंकी बच्चन और ऋषि परशुराम का किरदार सत्यम सिंह राजपूत ने निभाया। सीता स्वयंवर और परशुराम लक्ष्मण संवाद की जबरदस्त प्रस्तुति देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। वहीं, इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ नुक्कड़ नाटक और अभिनय संस्थान की ओर से प्रस्तुत माहवारी के संदर्भ में जागरूकता से हुआ था। इसके बाद मां शारदा संगीत समिति की ओर से ‘ढेडिया’ नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान निर्देशक आलोक नायर और उनकी टीम के साथ ही यमुनापार कलाकार संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।
महोत्सव में लोकगीतों से सजी सोमवार की शाम
ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच पर दसवें दिन सोमवार को सबसे पहले प्रयागराज के चर्चित गायक भाइयों ‘साईं ब्रदर्स’ ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने ‘सजा दो घर को गुलशन सा.. मेरे घर राम आए हैं…’ से अपने भजनों की शुरुआत की और करीब एक घंटे तक की लगातार प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय दिया। बता दें कि ‘साईं ब्रदर्स’ कमिश्नरेट, यातायात विभाग और नगर निगम सहित कई सरकारी विभागों के सूचीबद्ध गायक और ब्रांड एंबेसडर हैं। ‘साईं ब्रदर्स’ की प्रस्तुति के बाद उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र और सूचना एवं पर्यटन विभाग के सूचीबद्ध कलाकारों ने लोक विधा पर आधारित गीतों की जबरदस्त प्रस्तुति दी। राम सुचित गोलू और उनके साथियों ने अपने गीतों में प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र में हो रहे ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच की गरिमा और महिमा का भी खूब वर्णन किया।
रविवार को बेहद खास रहा महोत्सव का मंच
शिल्प महोत्सव का मंच रविवार को बेहद खास रहा। इस शाम अपने वीडियो एल्बम से विशेष पहचान बना चुकीं गायिका मोहिनी द्विवेदी और कई टीवी कार्यक्रमों के हिस्सा रह चुके गायक वैभव मिश्रा ने अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। दोनों ने अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा, जिसे सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई। मोहिनी और वैभव ने अपने भजनों और फिल्मी गीतों की कई प्रस्तुतियां दी। इस दौरान दोनों ने भोजपुरी गीत भी प्रस्तुत किए और दीपावली के बाद मनाए जाने वाले छट पर्व का माहौल दीपावली से पहले ही बना दिया। वहीं, इस दौरान जब मोहिनी द्विवेदी ने अपने गीत ‘अवध में आ गए हैं श्री राम’ की प्रस्तुति दी तो ‘जय श्री राम’ के नारे लगने लगे। बता दें कि गायिका मोहिनी द्विवेदी का गीत ‘अवध में आ गए हैं श्री राम’ हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसकी चर्चा पूरे देश में है और ये लोगों की जुबान पर चढ़ गया है।
महोत्सव में हर दिन आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम
ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच पर हर दिन खास कार्यक्रम आयोजित हुआ। शनिवार को जहां शिक्षा के साथ- साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी विशेष पहचान बना चुके शकुन विद्या निकेतन के स्टूडेंट्स ने जबरदस्त परफॉरमेंस दी, वहीं शुक्रवार को ग्राम शिल्प महोत्सव के सातवें दिन मंच पर प्रयागराज के साथ-साथ देश का गौरव माने जाने वाले कई सुविख्यात गायक एक साथ नजर आए और अपने भजनों की प्रस्तुति से भक्ति रस की वो धारा बहा दी, जिसमें हर कोई पसंद करता नजर आया और भक्ति भाव में डूब गया। इसी दिन मां शारदा संगीत समिति के छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन और नृत्य की सराहनीय प्रस्तुतियां दी। वहीं, इससे पहले बुधवार की शाम ‘मेरी माटी- मेरा देश’ से जुड़े लोकगीतों की प्रस्तुति हुई। संस्कृति मंत्रालय के सूचीबद्ध गायक दीपेश कुमार और उनके साथियों ने लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
महोत्सव में पैड वुमन सुमन ने भी की शिरकत
ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच पर शनिवार को पैड वुमन के तौर पर फेमस हो चुकीं ऑस्कर अवॉर्ड विजेता सुमन ने भी शिरकत की। सुमन महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए काफी अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि महिलाओं में पीरियड के दौरान सैनिटरी पैड के उपयोग को लेकर जागरूकता जरूरी है। साथ ही बताया कि अब वो महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर को लेकर भी जागरूक कर रही हैं। बता दें कि सुमन को सैनिटरी पैड के लिए बनाई गई डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है और अमेरिका में उन्हें नारी सशक्तिकरण के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर भी चुना गया है।
महोत्सव के आयोजन में इनकी प्रमुख भूमिका
नैनी इलाके में उद्योग नगर के NSIC परिसर में ग्राम शिल्प महोत्सव का आयोजन पीयूष ग्राम उद्योग सेवा समिति की ओर से किया जा रहा है, जिसमें संयोजक की भूमिका में यमुनापार कलाकार संघ है। इसके आयोजन में संरक्षक के तौर पर शशांक शेखर पांडेय और सचिव दत्तात्रेय पांडेय अपनी विशेष भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही हर दिन मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन यमुनापार कलाकार संघ के अध्यक्ष प्रियांशु श्रीवास्तव कर रहे हैं। इस दौरान उनका साथ फेमस भजन गायक आशीष शर्मा और संगीत की कई विधाओं में पारंगत नीतू राय दे रही हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन में शिखा गुप्ता, अजय सोनी, दिनेश यादव, विजय, रमाकांत शास्त्री, अभिषेक सिंह, चान्वी जायसवाल और दया ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है। साथ ही यहां शकुन विद्या निकेतन के साथ ही पतंजलि ऋषिकुल और मां शारदा संगीत समिति के स्टूडेंट्स ने अब तक शानदार और धामकेदार परफॉरमेंस दिया है। ग्राम शिल्प महोत्सव परिसर में स्टॉल लगाने वाले भी आयोजन में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के खास शहरों के साथ ही अन्य प्रदेशों के सामानों के स्टॉल लगाए गए हैं।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
KAUSHAMBI NEWS: कौशांबी में देर रात आग का तांडव, 2 बच्चे झुलसे, लाखों रुपये का सामान जलकर खाक