PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: योगी सरकार ने हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के 4 बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इसमें से एक नाम प्रयागराज के जिला महिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षिका डॉ. कजली गुप्ता का भी है। उन्हें लखनऊ स्थित मातृ एवं शिशु कल्याण, परिवार कल्याण महानिदेशालय में निदेशक बनाया गया है। उन्हें जल्द से जल्द कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है। सोमवार (7 अप्रैल 2025) को प्रयागराज के जिला महिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षिका पद पर उनके कार्यकाल का अंतिम दिन है। ऐसे में शनिवार को अपने कार्यालय में कई कामों को जहां तेजी से निपटाती नज़र आईं, वहीं जिला स्तर के बाद राज्य स्तर पर अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर उत्सुक भी नज़र आईं।
खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य स्तर पर मातृ एवं शिशु कल्याण, परिवार कल्याण महानिदेशालय में निदेशक पद की जो नई जिम्मेदारी दी है, उसे बहुत ही अच्छे तरीके से करने की कोशिश करेंगी। जहां भी कमियां दिखेंगी, उन्होंने सुधारने की कोशिश की जाएगी। साथ ही कहा कि प्रयागराज के जिला महिला अस्पताल में अपने करीब पौने दो साल के कार्यकाल के दौरान सबकुछ व्यवस्थित और स्थिर करने की कोशिश की है।
डॉ. कजली गुप्ता ने कहा कि यहां आने वाली महिला मरीजों और बच्चों के इलाज को सरल बनाने के लिए कई सुविधाएं की गई हैं। रजिस्ट्रेशन काउंटर का विस्तार करके उसके काम में तेजी लाई गई। यूरीन और खून की जांच के लिए चल रही अलग-अलग लैब को एक किया गया। ओपीडी की व्यवस्था में सुधार किया गया। तीमारदारों के लिए रेस्ट रूम बनाया गया, जिससे वार्ड में भीड़ भी नहीं लगती और इंफेक्शन का खतरा भी कम हुआ। उन्होंने कहा कि बच्चों के टीकाकरण सहित कई अन्य व्यवस्थाओं में भी सुधार किया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जो भी सुधार किए गए हैं, उन्हें आगे भी जारी रखा जाएगा।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
PRAYAGRAJ NEWS: महाकुंभ के समापन के बाद संगम क्षेत्र को ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर की सभी सुविधाओं का किया जाएगा विस्तार
PRAYAGRAJ NEWS: पंचतत्व में विलीन हुईं पूर्व विधायक नीलम करवरिया, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
PRAYAGRAJ NEWS: माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन, प्रसिद्ध कवियों ने श्रृंगार एवं वीर रस में किया काव्य पाठ
RAMADAN 2025: माह-ए-रमजान में शब-ए-कद्र के दौरान रात जागकर अल्लाह से दुआ मांगेगे रोजेदार, रहमत बरसने की भी है मान्यता