KANPUR ZONE BUREAU: फर्रुखाबाद में बुधवार को पुलिस ने साइबर ठगों पर पर कसा शिकंजते कसते हुए बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने साइबर ठगी के मामले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 5 की तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए इन आरोपियाें के पास से 7 फोन, 11 ATM और 100 वर्क स्क्रीन शॉट सहित बड़ी मात्रा में जालसाजी में प्रयोग किया गया सामान बरामद हुआ है।
बताया जा रहा है कि चारों बेहद शातिराना तरीके से ठगी करते थे। आरोपी जस्ट डायल एप के जरिए ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। इस दौरान वो मोबाइल में सिम ना लगाकर ये वाई-फाई के जरिए मोबाइल फोन कनेक्ट करते थे, जिससे पुलिस उन्हें जल्द पकड़ ना सके।
बता दें कि इस मामले में फर्रुखाबाद के एसपी विकास कुमार के नेतृत्व में बड़ा एक्शन लिया गया है। कादरीगेट थाना पुलिस ने SOG की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। कादरीगेट थाना अध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला ने 9 साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा कराया दर्ज कराया है।
पुलिस ने अब तक प्रिंस गुप्ता निवासी बढ़पुर, आर्यन निवासी आवास विकास कालोनी, रोहित कुमार निवासी शांति नगर पजाबा थाना कादरीगेट, अनमोल सिंह निवासी ग्राम गांधी थाना राजेपुर को किया गिरफ्तार किया है। वही, इस ठगी के गिरोह के पांच आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी दूर है।
इस कार्यवाही में चार साइबर ठगों को में किया गिरफ्तार, वही यह आरोपित जस्ट डायल एप के जरिए ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराकर करते थे साइबर ठगी। जिसको लेकर फर्रुखाबाद पुलिस ने आरोपियों के पास से
इस कार्यवाही में पुलिस ने प्रिंस गुप्ता निवासी बढ़पुर, आर्यन निवासी आवास विकास कालोनी, रोहित कुमार निवासी शांति नगर पजाबा थाना कादरीगेट, अनमोल सिंह निवासी ग्राम गांधी थाना राजेपुर को किया गिरफ्तार किया है। वही, इस ठगी के गिरोह के पांच आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी दूर है।
पुलिस को साइबर ठगी के मामले में दीपू त्रिवेदी निवासी नगरिया जवाहर, विशाल त्रिवेदी निवासी भुडिया बेहटा, शिवम गुप्ता उर्फ कृष्णा निवासी आवास विकास, ऋषभ यादव निवाड़ी नगला समाधान, आर्यन पटेल निवासी आवास विकास कॉलोनी ती तलाश है। पुलिस ने इस सभी फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया किया है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
FARRUKHABAD NEWS: फर्रुखाबाद में हादसा… ट्रक सवार ने पांचाल घाट चौकी इंचार्ज को मारी टक्कर.. गंभीर रूप से घायल