#Ayodhya #Dham #Ram #Temple #Airport #Station #PM #Modi #अयोध्या #धाम #राम #मंदिर #एयरपोर्ट #स्टेशन #प्रधानमंत्री #मोदी
AYODHYA ZONE BUREAU: 22 जनवरी 2024 को होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार (30 दिसंबर 2023) का दौरा बेहद खास रहा। उन्होंने इस दौरान 15,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की 46 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। PM मोदी ने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या धाम जंक्शन की नई बिल्डिंग उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री बनने के बाद वो चौथी बार अयोध्या पहुंचे थे।
अयोध्या पहुंचने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रमुख नेताओं ने PM मोदी का स्वागत किया। PM मोदी हवाई अड्डे से ही रोड शो के लिए निकल गए। 15 किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में 22 जनवरी 2024 के दिन अयोध्या नहीं आने की अपील की और कहा कि इस दिन अपने घरो में ही श्रीराम ज्योति जलाएं।
PM नरेंद्र मोदी ने विकास योजनाओं के साथ- साथ अपनी ऐतिहासिक विरासत को भी संवारने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट हमें दिव्य-भव्य-नव्य राम मंदिर से जोड़ेगा। अभी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की क्षमता 10-15 हजार लोगों की सेवा करने की है। स्टेशन का पूरा विकास होने के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर हर दिन 60 हजार लोग आवागमन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या का कार्यक्रम पूरे उत्तर प्रदेश को विकास के मार्ग पर ले जाएगा।
अपने संबोधन में PM मोदी ने अपनी सरकार अन्य उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने धामों के पुनरुद्धार के साथ ही देश में 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बनवाए हैं और हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई हैं।उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई के दौरान 30 दिसंबर 1943 के दिन अंडमान जेल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के झंडा फहराने का भी जिक्र किया। साथ ही लता मंगेशकर को भी याद किया।
PM मोदी ने की 22 जनवरी को घरों में श्रीराम ज्योति जलाने की अपील
अयोध्या में अपने संबोधन के दौरान PM मोदी ने कहा कि ये ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है। हमें देश के लिए नव संकल्प लेना है, खुद को नई ऊर्जा से भरना है। इसके लिए 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी 2024 को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाकर दीपावली मनाएं। उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि हर रामभक्त की इच्छा है कि 22 जनवरी 2024 के आयोजन का हिस्सा बनने के लिए वो अयोध्या आए, लेकिन हर किसी का आना संभव नहीं है। इसलिए सभी रामभक्तों से आग्रह है कि एक बार विधिपूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद अपनी सुविधा के अनुसार अयोध्या आएं। साथ ही कहा कि 14 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के दिन से 22 जनवरी 2024 तक पूरे देश के सभी तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता का बहुत बड़ा अभियान चलाना है।
अयोध्या में रोड शो करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी
PM मोदी ने महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अयोध्या रेलवे स्टेशन तक रोड शो किया। इसके साथ ही वो अयोध्या धाम में रोड शो करने वाले पहले देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईवे से होते हुए धर्मपथ के रास्ते से अयोध्या में प्रवेश किया। उनके स्वागत के लिए 51 जगहों पर मंच सजाया गया था। 12 जगहों पर साधु-संतों ने पुष्पवर्षा की। इस दौरान 23 संस्कृत विद्यालयों के 1895 छात्र शंखनाद के साथ ही मंत्रोच्चार करते रहे। करीब 15 किलोमीटर रोड शो के दौरान PM मोदी का स्वागत करने के लिए अयोध्या के स्थानीय लोगों के साथ ही अन्य लोग बड़ी संख्या में सड़कों के दोनों ओर मौजूद रहे। रामपथ पर लोगों ने ‘जय श्रीराम’ के नारा लगाते हुए फूल बरसाकर PM मोदी का स्वागत किया।रोड शो के दौरान 1400 से ज्यादा कलाकारों ने लोक कला की प्रस्तुतियां दी। लता चौक पर विशाल मंच बनाया गया था। यहां PM मोदी के काफिले पर फ्लावर कैनन से पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान बाबरी केस के पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी भी गुलाब के फूल बरसाते हुए नजर आए।
उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा मांझी और उनके परिवार से की मुलाकात
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा मांझी के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की। 30 साल की मीरा और उनके पति सूरज माझी के पास खेती के लिए जमीन नहीं है। उनके 3 बच्चे हैं। उज्ज्वला योजना के तहत मीरा मांझी को 29 दिसंबर को गैस सिलेंडर और चूल्हा मिला है। मीरा के घर पहुंचे PM मोदी ने पूरे परिवार के साथ बातचीत की और चाय भी पी। उन्होंने मीरा मांझी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण भी दिया।
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर बच्चों से मिले प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के बाद PM मोदी ने ट्रेन के कोच में जाकर बच्चों से संवाद किया। इस दौरान बच्चों काफी खुश नजर आए। किसी ने मोदी को कविताएं सुनाई तो किसी ने अपने संस्मरण बताए। वहीं, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे स्टेशन के बारे में उन्हें बारीकी से जानकारी दी। PM मोदी ने जब ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई तो ट्रेन के अंदर बैठे बच्चे और यात्री ‘जय श्री राम’ और ‘जय-जय सियाराम’ का उद्घोष करने लगे।
PM मोदी ने देश की पहली अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
अयोध्या में देश की पहली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है। इसके साथ ही जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी सेक्शन के दोहरीकरण की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। अयोध्या से दरभंगा के बीच एक अमृत भारत ट्रेन और अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक वंदे भारत ट्रेन का संचालन अयोध्या से शुरु किया गया है।