HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, KAUSHAMBI: कौशाम्बी जिले में STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां गुरुवार को 32 लाख रुपये की शराब जब्त की गई है। साथ ही एक शराब की ये खेप हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी। वहीं, भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, अचानक हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। STF के शराब तस्करों पर एक्शन को लेकर पुलिस अधीक्षक कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
बता दें कि STF ने शराब की बड़ी खेप को सैनी थाना इलाके में डोरमा मोड़ के पास पकड़ा है। बताया जा रहा है कि STF की प्रयागराज इकाई को सूचना मिली थी कि कुछ लोग प्रयागराज- कौशांबी के रास्ते से हरियाणा से बिहार शराब तस्करी करते हैं। इस सूचना के बाद STF की प्रयागराज इकाई फौरन हरकत में आई और जांच शुरू कर दी। इल दौरान ST को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर (नंबर- HR 61 E 6871) शराब लादकर बिहार जा रहा है। ये कंटेनर जल्द ही सैनी थाना इलाके की तरफ आ रहा है। तभी STF फ ने डोरमा मोड़ के पास कंटेनर को आते देखा और रोक लिया। तलाशी लेने पर कंटेनर में लकड़ी के बॉक्स में अवैध शराब रखी मिली।
एक लकड़ी के बॉक्स में हरियाणा की निर्मित कुल 168 पेटी अवैध शराब थी, जिसमें 750 मिलीलीटर की कुल 75 पेटी और 180 मिलीलीटर की 93 पेटी थी।। इस दौरान STF ने कंटेनर के ड्राइवर नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नरेंद्र कुमार हरियाणा का रहने वाला है।
पढ़ें: CHITRAKOOT NEWS : चित्रकूट में दशहरे के दिन दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबीं 2 बहनें, दोनों की मौत
आरोपी ड्राइवर ने बताया कि हरियाणा का रहने वाला मानवीर सिंह शराब तस्करी गिरोह के मुख्य सरगना है। वो हरियाणा से शराब की तस्करी कर बिहार भेजा करता है। वहीं, एसटीएफ द्वारा कौशांबी जिले में भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने की सूचना मिलते ही जिले की पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया। सूचना में पहुंची पुलिस कंटेनर और आरोपी को लेकर सैनी थाने पहुची और मामले में आगे की विधिक कार्यवाही शुरू किया। वहीं, STF की इस कार्रवाई के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से कतराते नजर आए। उनका कहना है कि ये कार्रवाई STF ने की है। इसलिए वो इस मामले में कुछ भी नहीं बता सकते हैं।