PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिर्जापुर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के साथ ही 764 करोड़ 97 लाख रुपये की 127 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र, स्वरोजगार के लाभार्थियों को ऋण वितरण और युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण किया। इस दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए वो विपक्ष पर जमकर बरसे।
CM योगी ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश मे माफिया सक्रिय थे और समानांतर सरकार चला रहे थे।प्रशासन सैल्यूट करने को मजबूर था। लेकिन, माफिया राज का अं त हो चुका है। आज ये माफिया गिड़गिड़ा रहे हैं। कह रहे हूजूर छोड़ दो। जो लोग जाति का नंगा खेल खेलते हैं, समाज को लड़ाते हैं.। ये वही लोग हैं, जो बड़े-बड़े माफिया और दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे। जब प्रदेश आगे बढ़ रहा है तो इन्हें विकास कैसे अच्छा लग सकता है? ये लोग बैरियर लगा रहे हैं। ये बैरियर बनकर फिर से खड़ा होना चाहते हैं। ये आपके वर्तमान को तो खराब करना ही चाहते हैं। आने वाले पीढ़ी के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। अपने वर्तमान को तो ठीक करना ही है। साथ ही आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सुदृढ़ नींव का निर्माण करिए कि फिर से कोई माफिया हावी न होने पाए.। उन्होंने कहा कि पहले योजनाओं के साथ भी भेदभाव होता था, लेकिन हमने कभी जातिगत खेमे के आधार पर बांटने का प्रयास कभी नहीं किया। योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिला।
CM योगी ने कहा कि अयोध्या में 500 साल तक रामलला को टेंट में इंतजार करना पड़ा था। भव्य मंदिर को तोड़कर आक्रांताओं ने गुलामी का ढांचा खड़ा कर दिया था। जिसका एक ही कारण था और निवारण भी एक ही है। जब बंटे थे तो कटे थे। अब अयोध्या धाम जगमग हुआ और 5 सदी का इंतजार खत्म हुआ। भव्य मंदिर का निर्माण हुआ। उन्होंने आगे कहा कि सवाल पूछूंगा कि आखिर 500 साल तक इंतजार क्यों करना पड़ा? इसलिए कह रहा हूं कि बंटों मत। ये डबल इंजन की सरकार आप लोगों के साथ खड़े होकर काम करेगी। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय एकता अगर मजबूत है तो देश सुरक्षित है।
CM योगी ने कहा कि मीरजापुर में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हो चुका है। मां विंध्यवासिनी के धाम में विश्वविद्यालय निर्माण के कार्यक्रम को हम लोगों ने आगे बढ़ाया है। शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, पेयजल हो, कनेक्टिविटी हो या तकनीकी शिक्षा, आपके जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए ये परियोजनाएं आपको उपलब्ध करवाई जा रही हैं। ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में मीरजापुर व भदोही की कारपेट को भी हम लोगों ने स्थान दिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर में मझवां विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर गांव में पहुंचे थे। मझवां विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के उन 10 विधानसभा सीटों में एक है, जहां उपचुनाव होना है। मझवा विधानसभा में सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विंध्याचल धाम में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान आगामी नवरात्रि मेल के मद्देनजर निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने का निर्देश दिया।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-