PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज महाकुंभ में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक के जरिए बिछड़े हुए लोगों को अपनों से मिलाने का काम होगा। महाकुंभ क्षेत्र में 10 जगहों पर कंप्यूटराइज्ड खोया पाया केंद्र तैयार किए जा रहे हैं। इनमें से मुख्य केंद्र को त्रिवेणी रोड पर बांध के नीचे तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस केंद्र का शुभारंभ शनिवार शाम ( किया। इस मौके पर उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं को देखा और शानदार पहल को लेकर अफसरो की पीठ भी थपथपाई। इस दौरान योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे।
महाकुंभ में सेक्टर-4 के एसडीएम डॉक्टर ज्ञान प्रकाश मिश्रा के मुताबिक कंप्यूटराइज्ड हाईटेक खोया पाया केंद्र महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहद मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहारे बिछड़े हुए लोगों को मिलाने का काम मेले में पहली बार किया जा रहा है। बिछड़े हुए लोग जितनी देर हाईटेक खोया पाया केंद्र में रहेंगे, उनकी काउंसलिंग की जाएगी। साथ ही उनके रहने और खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था की जाएगी।
गौरतलब है कि हर 6 साल पर आयोजित होने वाले कुंभ और महाकुंभ अपनी दिव्यता, भव्यता और आध्यात्मिकता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। हरा बार करोड़ों की भीड़ में बड़ी संख्या में लोग अपनों से बिछड़ और खो भी जाते हैं। कुंभ में बिछड़ने और खोने की कहानी कई फिल्मों में भी दिखाई गई है। लेकिन, इस बार 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे आस्था के महाकुंभ में लोग ज्यादा वक्त तक अपनों से बिछड़ कर नहीं रह सकेंगे।लोगों को जल्द से जल्द अपनों से मिलाने के लिए योगी सरकार हाईटेक सुविधाओं से लैस कंप्यूटराइज्ड खोया पाया केंद्र बनवाने के साथ ही बेहद खास इंतजाम कर रही है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-