PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज महाकुंभ मेले में बिजली कटौती नहीं होगी। निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति मिलती रहे, इसके लिए पूर्वांचल डिस्कॉम ने इसकी तैयारी कर ली है। 182 किलोमीटर एचटी और 1405 किमी एलटी लाइन बिछाई जा रही है। इससे विद्युत व्यवधान होने पर स्वचलित आरएमयू से 30 सेकेंड में आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।
पूर्वांचल डिस्कॉम की और से जारी पत्र के मुताबिक महाकुंभ के दौरान विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए सभी जगहों पर वैकल्पिक स्रोत सुनिश्चित किए गए हैं। इनकी आपूर्ति 7 विद्युत उपकेंद्रों और 33/11 केवी के 14 उपकेंद्रों से की जाएगी। इसके लिए आरएमयू (रिंग मेन यूनिट) की स्थापना की गई है। इसकी मदद से आपूर्ति बाधित नहीं होगी। अगर किसी वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो सिर्फ 30 सेकंड में खुद ही सामान्य हो जाएगी। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट के लिए 11/0.4 केवी उपकेंद्रों पर डीजी सेट की स्थापना की गई है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए की जा रही ये व्यवस्था
डिस्कॉम के मुताबिक श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनज़र मेला क्षेत्र में सभी एचटी और एलटी लाइनों की गार्डिंग और एचटी-एलटी पोल की अर्थिंग कराई गई है। साथ ही कैंप में कंड्यूक्ट पाइप के जरिए वायरिंग कराई जा रही है, जिससे किसी भी तरह की शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की घटना पर रोक लगाई जा सके। अधिकतर उपकेंद्रों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। जल्द ही बाकी काम भी पूरे कर लिए जाएंगे।
हाइब्रिड सोलर स्ट्रीट लाइट का हो रहा प्रयोग
महाकुंभ में नए प्रयोग के तौर पर हाइब्रिड सोलर स्ट्रीट लाइट का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे ऊर्जा की खपत में कमी लाई जा सके। इसके अलावा आधारभूत संरचना संबंधी कार्यों को समय से पूरा करने के लिए विद्युत तंत्र उपलब्ध नहीं होने वाली जगहों पर डीजी सेट से ऊर्जीकृत हाई मास्ट लाइट का प्रयोग किया जा रहा है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-