PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज महाकुंभ मेले का नजारा इस बार मोबाइल पर 360 डिग्री व्यू में दिखेगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण से हुए समझौते के तहत गूगल ये सेवा गूगल मैप के जरिए देगा। इससे इस बार श्रद्धालुओं और पर्यटकों को नया, अनूठा और रोमांचक अनुभव प्राप्त होगा। समें गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू फीचर को भी जोड़ा गया है। हालांकि, सुरक्षा के नज़रिए से संवेदनशील स्थलों के संबंध में सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुधवार (27 नवंबर 2024) को हुई सभा के दौरान उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से एमओयू के के बाद गूगल इंडिया के सिद्धार्थ कुमार ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमओयू के तहत ये पहली बार होगा कि किसी अस्थायी शहर के लिए गूगल की ओर से नेविगेशन या अन्य कोई सुविधा दी जाएगी। लोग कहीं भी बैठकर अपने मोबाइल पर महाकुंभ मेले के किसी भी स्थान (जैसे- मंदिर, स्नान घाट, पांटून पुलय) का 360 डिग्री व्यू में नजारा देख सकेंगे। किसी भी देश में बैठा व्यक्ति मोबाइल पर ही महाकुंभ मेले के रोमांच का अनूठा अहसास कर सकेगा।
360 डिग्री व्यू के लिए गूगल मैप एप्लीकेशन का ऐसे करें इस्तेमाल
एंड्रॉइड मोबाइल पर गूगल मैप एप्लीकेशन खोलते ही सर्च बार में महाकुंभ से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों का नाम टाइप करना होगा। इसके बाद बाएं तरफ नीचे की ओर स्ट्रीट व्यू आइकन वाले थंबनेल पर टैप करना होगा। ऐसा करते ही संबंधित स्थल के 360 डिग्री व्यू का नजारा देखा जा सकेगा।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-