HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, LUCKNOW: लखनऊ में मंगलवार सुबह महिंद्रा SUV सवार युवकों ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) में तैनात एडिशनल SP श्वेता श्रीवास्तव के 9 साल के बेटे नामिश श्रीवास्तव को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, इस दौरान कार सवार SUV को और तेज भगाकर फरार हो गए।
इस मामले में कार सवार दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। साथ ही SUV को भी जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार रेस लगा रहे थे। कार सवारों में एक समाजवादी पार्टी से जुड़े पूर्व जिला पंचायत सदस्य का बेटा है और दूसरा उसका साथी है।
वहीं, अपने मासूस बेटे को अपनी आंखों के सामने पलक झपकते ही खो देने वाली एडिशनल SP श्वेता श्रीवास्तव पूरी तरह से सदमे में हैं। सूचना मिलते ही गुरुग्राम में एक निजी बैंक में अधिकारी के तौर पर कार्यरत श्वेता के पति अभिनय श्रीवास्तव लखनऊ पहुंचे। अपने इकलौता बेटे खोने के गम में श्वेता और अभिनय पूरी तरह से टूट गए हैं। दोनों के लिए ये सदमा बर्दाश्त करना आसान नहीं है। इनका घर संजय गांधीपुरम में है, जो कि गाजीपुर थाना इलाके में आता है।बता दें कि ये मामला लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार का है। यहां G-20 मार्ग पर मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे ASP श्वेता का 9 साल बेटा नामिश श्रीवास्तव स्केटिंग कर रहा था। ASP श्वेता उसे जनेवश्वर पार्क में स्केटिंग का अभ्यास करवाने लाईं थी। कोच के साथ नामिश और उसका एक साथी G-20 मार्ग पर स्केटिंग कर रहे थे।
इस दौरान श्वेता टहलते हुए फोन पर बात कर रही थीं और इस बीच वो सड़क के दूसरी तरफ आ गई थीं। इसी दौरान शहीद पथ की ओर से आई तेज रफ्तार महिंद्रा SUV 700 ने नामिश को रौंद दिया। इसके बाद SUV सवार और तेज रफ्तार से फरार हो गए। वहीं, खून से लथपथ नामिश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत बताया। इसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से करीब 10 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही बता दें कि 9 साल का नामिश सेंट फ्रांसिस की गोमतीनगर शाखा में तीसरी कक्षा का छात्र था और वो स्केटिंग भी सीखता था। नामिश को स्केटिंग का शौक था और टीम अवध में शामिल होकर स्केटिंग करता था। नामिश हर दिन अपनी मां के साथ जनेश्वर मिश्र पार्क में स्केटिंग करने जाता था। उसकी टीम के मुख्य कोच दिव्यांश अरोड़ा हैं, लेकिन वो मंगलवार को नहीं आए थे। उनकी जगह दूसरे कोच गौरव बच्चों को अभ्यास करा रहे थे।