LUCKNOW ZONE BUREAU: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में आज शाम भारी बारिश के दौरान हादसा हो गया है। यहां शहीद पथ के किनारे 3 मंजिला टावर ढह गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, मलबे में दबे करीब 25 लोगों का रेस्क्यू करके निकालकर लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 5 की हालत नाजुक है और उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। CM योगी ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान ढहा हरमिलाप नाम का टावर आशियाना के रहने वाले राकेश सिंघल का था। ग्राउंड फ्लोर पर जसमीत साहनी का मोबिल ऑयल का गोदाम था। पहली मंजिल पर मनचंदा का गिफ्ट सेंटर का गोदाम था और दूसरी मंजिल पर जसमीत साहनी का दवा गोदाम था। आज दोपहर करीब 03:30 बजे तेज बारिश शुरू हुई और आधे घंटे बाद पूरी इमारत ढह गई। बिल्डिंग ढहने से आस-पास भगदड़ मच गई। सबसे पहले पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद दमकल और बाद में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। अब तक 30 लोगों को मलबे से निकाला गया है। मृतकों में कारोबारी जसमीत, पंकज, धीरेंद्र उर्फ धीरज और 2 अन्य शामिल हैं।
हादसे के वक्त एक कंटेनर दवाओं की खेप उतारकर गोदाम में पहुंचाया जा रहा था। कंटेनर चालक राकेश कंटेनर की ड्राइविंग सीट पर बैठे थे। बिल्डिंग ढहने के बाद कंटेनर का आधे से अधिक हिस्सा मलबे में दब गया, लेकिन, राकेश केबिन का दरवाजे से कूदकर बाहर निकलने में सफल रहे।
मलबे में अभी भी कई और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, दमकल और पुलिस की टीम देर रात तक जुटी रहीं। वहीं, अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-