HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: लोकसभा चुनाव 2024 के सभी 543 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। देश की आजादी के बाद 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी {B.J.P.) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (N.D.A.) को स्पष्ट बहुमत मिला है। ऐसे में केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) में शामिल घटक दलों को पिछले लोकसभा चुनाव के तुलना में बेहतर सफलता मिली है। I.N.D.I.A. को 232 सीटों पर जीत मिली है। साथ ही अन्य राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में 17 सीटें गई है।
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी {B.J.P.) को पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 63 सीटों का नुकसान हुआ है।बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं। वहीं, कांग्रेस को 99, समाजवादी पार्टी को 37, तृणमूल कांग्रेसको 29, डीएमके को 22, टीडीपी को 16 जेडी(यू) – 12, शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) को 9, एनसीपी (शरद पवार) को 8, शिवसेना को 7, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5, वाईएसआरसीपी को 4, आरजेडी को 4, सीपीआई(एम) को 4, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को 3, आप को 3, झारखंड मुक्ति मोर्चा को 3, जनसेना पार्टी को 2, सीपीआई(एमएल)(एल) को 2 जेडी(एस), 2 विदुथलाई चिरुथैगल काची (VCK) को 2, सीपीआई को 2,
आरएलडी को 2, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल को 1, असम गण परिषद को 1, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 1, केरल कांग्रेस को 1, क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी को 1, एनसीपी को 1, वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी को1, जोराम पीपुल्स मूवमेंट को1, शिरोमणि अकाली दल – 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 1, भारत आदिवासी पार्टी को 1, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 1, मरूमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम को 1, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को 1, अपना दल (सोनीलाल) को 1, आजसू पार्टी को 1, एआईएमआईएम को 1 सीट मिली है। इस लोकसभा चुनाव में 7 निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है।
ऐसे में N.D.A. की सरकार बनने का रास्ता साफ है और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी {B.J.P.) के नेताओं ने कवायद भी शुरू कर दी है। बैठकों का दौर जारी है। सूत्रों के मुताबिकप्रधानमंत्री नरेंद्र 8 या 9 जून 2024 को शपथ ले सकते हैं। शुक्रवार को (7 जून 2024) को हुई N.D.A. के संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुने जाने के बाद बाकी औपचारिकताएं पूरी करते हुए तैयारियां की जा रही हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनियाभर से बधाई संदेश भी मिलने भी शुरू हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश में I.N.D.I.A. की बड़ी जीत
लोकसभा चुनाव के नतीजों में उत्तर प्रदेश में I.N.D.I.A. को बड़ी जीत मिली है। यहां की 80 लोकसभा सीटों में से I.N.D.I.A.के 43 उम्मीदवारों की जीत हैं। इसमें समाजवादी पार्टी की 37 सीटें है। इस तरह लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पहले नंबर रही, वहीं पूरे देश में तीसरे नंबर है। उत्तर प्रदेश में N.D.A. की 36 सीटों पर जीत हुई है। उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 लाख 52 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को हराया है। वहीं, नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चंद्रशेखर आजाद की जीत हुई है।
एग्जिट पोल के आंकड़े हुए धराशाही !
एग्जिट पोल में देश के दोनों ही बड़े गठबंधन को लेकर दिखाए गए लगभग सभी मीडिया संस्थानों और सर्वे एजेंसी के आंकड़ें धराशायी हुए हैं। एग्जिट पोल के आंकड़ों में भारतीय जनता पार्टी {B.J.P.) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (N.D.A.) को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाया गया था। ये बात तो सही साबित हुई है, लेकिन जितनी सीट इस गठबंधन को मिलने का अनुमान जताया गया था, वैसा नहीं हुआ। N.D.A. को पूरे देश की 543 सीटों में से 350 से 400 के आस-पास सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था, लेकिन उसे 294 सीटें मिली है। वहीं, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को 125 से 165 के आस-पास सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था, लेकिन उसे 232 सीटें मितली मिली हैं। हालांकि, एग्जिट पोल में अन्य राजनीतिक दलो और निर्दलीय उम्मीदवारों को जितनी सीट मिलने का अनुमान जताया गया था, वो लगभग सही साबित हुआ है।
इन 2 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित
लोकसभा चुनाव 2024 के साथ हुए ओडिशा और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं। ओडिशा की सत्ता में 24 साल बाद बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। ओडिशा विधानसभा की 157 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (B.J.P.) ने 78 सीटों पर जीत हासिल की है। बीजू जनता दल (B.J.D.) के खाते में 51, कांग्रेस के खाते में 14 और और अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं। अब तक यहां बीजू जनता दल सत्ता में थी। वहीं, आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (N.D.A.) ने 164 सीटों पर जीत दर्ज की है। N.D.A. में शामिल तेलुगू देशम पार्टी (T.D.P.) ने 135, जन सेना पार्टी (J.S.P.) ने 21 और भारतीय जनता पार्टी (B.J.P.) ने 8 सीट हासिल की है। अब तकआंध्र प्रदेश की सत्ता पर काबिज रही वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को इस बार 11 सीटों पर जीत मिली है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –