HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण के लिए आज (25 मई 2024) मतदान जारी है। इस छठवें चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 58 लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की 14 सीटें हैं। छठवें चरण में देश के 58 लोकसभा सीटों पर कुल 889 उम्मीदवारों की किस्तम का फैसला मतदाता कर रहे हैं। इसमें उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर 162 उम्मीदवार हैं।
छठवें चरण में उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद, फूलपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही, लालगंज, आजमगढ़, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, डुमरियागंज और श्रावस्ती लोकसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। इन सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 43.95 फीसदी मतदान हुआ है। माना जा रहा है कि भीषण गर्मी और तेज धूप के चलते मतदान में गिरावट आई है।
इलाहाबाद में 41.04 फीसदी, फूलपुर में 39.06 फीसदी, प्रतापगढ़ में 41.87 फीसदी, सुल्तानपुर में 45.31 फीसदी, जौनपुर में 43.75 फीसदी, मछलीशहर में 43.89 फीसदी, भदोही में 42.39 फीसदी, लालगंज में 44.63 फीसदी, आजमगढ़ में 45.38 फीसदी, बस्ती में 47.03 फीसदी, संत कबीर नगर में 43.49 फीसदी, अंबेडकर नगर में 50.01 फीसदी, डुमरियागंज में 43.96 फीसदी और श्रावस्ती में 43.50 फीसदी मतदान हुआ है। इस तरह दोपहर 3 बजे तक अंबेडकर नगर में सबसे ज्यादा और फूलपुर में सबसे कम मतदान हुआ है।
बता दें कि 2019 में इन 58 लोकसभा सीटों पर कुल 64.22 फीसदी मतदान हुआ था और इन 58 सीटों में से 40 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीती थीं। वहीं, 4 सीटें बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई थीं और कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका था।
छठवें चरण के मतदान के साथ ही कुल 543 सीटों में से 486 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। पहले चरण में 102, दूसरे में 88, तीसरे में 93, चौथे में 96 और पांचवें में 49 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव कराए गए। इसके बाद सातवें चरण में 1 जून को 57 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे और फिर 4 जून को मतगणना होगी।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –