LUCKNOW ZONE BUREAU: इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में उत्तर प्रदेश की 7 लोक सीट का जिक्र है। इन 7 सीटों में 6 पर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को टिकट दिया है, वहीं 1 सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी है। समाजवादी पार्टी ने ने भदोही लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस को दी है।
इस चौथी सूची के जरिए समाजवादी पार्टी ने बिजनौर से यशवीर सिंह, मेरठ से एडवोकेट भानु प्रताप सिंह, नगीना से पूर्व ADJ लालगंज से दरोगा सरोज, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह और हाथरस से जसवीर बाल्मिक को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, भदोही लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस के खाते में देने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भदोही लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेंगी।
इस चौधी सूची के साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी अब तक 37 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। लेकिन, संभल लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किए गए सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है और I.N.D.I. गठबंधन में वाराणसी लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है। ऐसे में फिलहाल उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से समाजवार्टी पार्टी के 35 उम्मीदवार पूरे दमदख के साथ डटे हुए हैं।
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने पहली सूची में संभल से शफीकुर्रहमान बर्क अलावा फिरोजाबाद से अक्षय यादव. मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद के नाम का ऐलान किया था। इसके बाद दूसरी सूची में मुज्जफनगर से हरेंद्र मिलक,
आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, गाजीपुर से अफजाल अंसारी और चंदौली से वीरेंद्र सिंह के नाम का घोषित किया गया। तीसरी सूची में कैराना से इकरा हसन, बदायूं से शिवपाल यादव, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत, वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल और बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन का नाम घोषित किया गया।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –