HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, BANDA: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां सभी दल फिलहाल उम्मीदवारों को लेकर सोच-विचार में लगे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी ने पहल करते हुए अपने उम्मीवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने साल 2002 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में राज्य मंत्री रहे शिव शंकर सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
शिव शंकर पटेल बांदा के बबेरू कस्बे के रहने वाले है। वो बबेरू विधानसभा सीट से साल 2002 में चुनाव जीतकर कल्याण सिंह की सरकार में राज्य मंत्री बने थे। वहीं, अब टिकट की घोषणा होने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उनके घर पर जमावड़ा लगा हुआ है। बांदा और चित्रकूट जिले से सपा कार्यकर्ता लगातार शिव शंकर पटेल को बधाई देने के लिए उनके आवास पहुंच रहे हैं।
वहीं, उम्मीदवार बनाए जाने के बाद शिव शंकर सिंह पटेल का कहना है कि उन्हें पहले से उम्मीद थी कि सपा मुखिया अखिलेश यादव उन्हें इस बार मैदान में उतारेंगे। उन्होंने कहा कि टिकट की घोषणा होने के बाद कार्यकर्ताओं और जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और हमें पूरी उम्मीद है 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी 50-55 सीट जीतकर I.N.D.I.A.की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। इसके साथ ही शिव शंकर पटेल ने EVM पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि जनता चाहती है कि इस बार का चुनाव EVM की जगह बैलेट पेपर से होना चाहिए।
उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि आगामी चुनाव में इससे भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। सभी शंकराचार्यों और धर्म गुरुओं ने इसका विरोध किया है। उन्होंने कहा कि पीडीए, जातीय जनगणना, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वो जनता के बीच मे जाएंगे और जनता का आशीर्वाद उन्हें ही मिलेगा।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –