HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान आज (19 अप्रैल 2024) को संपन्न हो गया। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों परमतदान हुआ। इन 102 सीटों में उत्तर प्रदेश के 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था और शाम 6 बजे तक हुआ। शाम 6 बजे के बाद लाइन लगे लोगों का मतदान करवाया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश की इन 8 लोकसभा सीटों पर 60.59 फीसदी मतदान हुआ है। मुरादाबाद में 60.05 फीसदी, बिजनौर में 58.21 फीसदी, कैराना में 61.17 फीसदी, नगीना में 59.54 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 60.02 फीसदी, सहारनपुर में 66.65 फीसदी, रामपुर में 55.75 फीसदी और पीलीभीत में 63.39 फीसदी मतदान हुआ है। इस तरह पहले चरण में उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ है और सबसे कम रामपुर में मतदान हुआ है। इन सीटों पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले करीब 5.9 फीसदी कम वोट पड़े हैं।
बता दें कि पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 80 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया हैं। मतदान के दौरान मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होते ही पोलिंग बूथों पर कतार लग गईं थी। कई लोगों ने पहले मतदान, फिर जलपान किया। लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता के साथ ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाई।
चुनाव आयोग के मुताबिक शांतिपूर्ण रहा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पहले चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
हालांकि, मतदान के दौरान कई जगहों पर पुलिस-प्रशासन और समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच बहस की ख़बरें भी लगातार आती रहीं। समाजवादी पार्टी ने धीमी गति से मतदान कराने से लेकर बूथ कैप्चरिंग तक का आरोप लगाया है। मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हरेंद्र मलिक ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी। मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार रुचि वीरा और SSP हेमराज मीना के बीच बहस हुई। इस दौरान बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, शामली में मतदान केंद्र के नजदीक सपा का बस्ता लगा होने के आरोप के चलते पुलिस ने ए्क्शन लिया। इस दौरान सपा नेता शेर सिंह राणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –