BAREILLY DIVISION BUREAU: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भले ही बरेली लोकसभा सीट से अभी तक उम्मीदवार घोषित ना किया हो, लेकिन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर यहां कमल खिलाने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। इसके मद्देनजर आज (20 मार्च 2024) को BJP के जिला कार्यालय में पार्टी के सभासदों की अहम बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता लोकसभा संयोजक और पूर्व जिलाअध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने की।
राजकुमार शर्मा ने बताया कि ये समय बहुत महत्वपूर्ण है। हमें एक-एक वोट की कीमत को पहचाना होगा। हमारा जुड़ाव बूथ से लेकर सभी तरह के लोगों के साथ रहता है, इसलिए हम सभी को पार्टी की नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को बताया होगा। साथ ही लोगों को जागरूक करना होगा, जिससे कि हमारी पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ सके।
राजकुमार शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है। ये नारा तभी कारगर होगा, जब हम तन-मन से जुटकर काम करेंगे। हमें एक-एक व्यक्ति का समर्थन चाहिए ।हमें मतदातों के बीच जाकर बातचीत करनी होगी। छोटी-छोटी समस्याओं का निवारण करना होगा। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में सुझाव आए हैं, उन पर पार्टी विचार करेगी और आपके साथ खड़ी रहेगी।
बता दें कि BJP सभासदों की इस बैठक में लोकसभा सहसंयोजक डॉक्टर केएम अरोरा, विधानसभा सीट के संयोजक अनिल सक्सेना, कार्यालय प्रभारी हरेंद्र अरोड़ा के साथ ही शालिनी जौहरी, प्राजंलि गर्ग, सोनिया, अतुल कपूर, नवल किशोर, संजय राय, हरिशंकर लोधी, अंजुल गंगवार, राजेश पटेल, चंद्रपाल राठौर, अभिषेक गुप्ता, संजीव रस्तोगी, सुधा सक्सेना, बृजेश पाल, राम सिंह पाल, वेदराम मौर्य, सतीश चंद्रकांत , वीरपाल फौजी, नन्हेलाल गंगवार और पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मौजदू रहे।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –