HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: AIMIM का इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में खुद के सिंबल पर उम्मीदवार नहीं उतारने का प्लान है। चुनाव के लिए तैयार इस नए प्लान के तहत ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार अपना दल (कमेरावादी) के सिंबल पर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे। लोकसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की अपने पार्टी के करीब 12 उम्मीदवारों को पल्लवी पटेल की पार्टी से ही लड़ाने की तैयारी है।
AIMIM के उम्मीदवार उन सीटों पर ही चुनाव लड़ेंगे, जिन सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक होगी। वहीं, सूत्रों के मुताबिक AIMIM अपने सिंबल पर भले ही उम्मीदवार नहीं उतारेगी, लेकिन AIMIM चीफ ओवैसी उत्तर प्रदेश में चुनावी रैली और जनसभाएं करने आएंगे। वहीं, कई जगहों पर पल्लवी पटेल और ओवैसी की संयुक्त सभा कराने का भी तैयारी जा रही है। इस संबंध में जल्द ही चुनावी कार्यक्रम तय कर लिए जाने की बात कही जा रही है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीतने वाली अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल और AIMIM चीफ ने मिलकर PDM न्याय मोर्चा का गठन किया है। ये मोर्चा समाजवादी पार्टी के ‘पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक’ (PDA) को कड़ी टक्कर देने के इराद से बनाया गया है। इस मोर्चे ने फिलहाल तीसरे, पांचवें और सातवें चरण में शामिल 7 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। जल्द ही अन्य सीटों पर भी उम्मीदारों की सूची जारी करने की तैयारी है। इस तरह दोनों नेताओं ने इस मोर्चे के जरिए भारतीय जनता पार्टी के साथ ही उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को भी कड़ी चुनौती देने का ऐलान किया है। इसलिए दोनों नेताओं ने करीब 36 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान किया है। सूत्रों के मुताबिक प्लान के तहत मोर्चा ने उन सीटों पर सपा को घेरने की रणनीति तैयार की है, जिन पर सपा की जीत हुई थी और जिन सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या निर्णायक साबित होती रही है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –