GORAKHPUR ZONE BUREAU: कुशीनगर में पुलिस ने नकली नोट की तस्करी करने वाले गैंग पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने इस गिरोह का मास्टरमाइंड सपा नेता रफी खान सहित 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 5.62 लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोटों के साथ अवैध हथियारों का जखीरा भी पुलिस ने बरामद किया है। इन अवैध हथियारों में अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं।
आरोप है कि सपा के नेता रफी खान सीमा पार नेपाल से इंटरनेशनल जाली नोट चलाने वाले गैंग का संचालन कर रहा था। गिरफ्तार रफी खान समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक रफी खान उर्फ बबलू ही इस गैंग का मास्टरमाइंड थाछ वहीं, मामले में सपा नेता के गिरफ्तार होने के बाद भाजपा और सपा नेताओं के बीच जु़बानी जंग भी तेज हो गई हैं।
बताया जा रहाी कि रफी खान ने उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार, नेपाल-और सीमावर्ती इलाकों में कारोबार के लिए जाली नोट के बड़ा का नेटवर्क बनाया हुआ है। वहीं इस गैंग में शामिल एक अन्य सक्रिय सदस्य नौशाद खान भी सपा का राष्ट्रीय पदाधिकारी बताया जा रहा है। नौशाद खान समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। पुलिस की टीम ने इन सभी आरोपियों के पास से बंदुक सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-