Photos and Graphics by Uttar Pradesh HighlightsPhotos and Graphics by Uttar Pradesh Highlights

#Prayagraj #Kayastha #Pathshala #Election #Result #Executive #प्रयागराज #कायस्थ #पाठशाला #ट्रस्ट #चुनाव #परिणाम #कार्यकारिणी

PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का चुनाव हो चुका है। कांटे के मुकाबले में 18 वोट से जीतकर डॉ. सुशील कुमार सिन्हा अध्यक्ष बने हैं। उन्होंने इस चुनाव में कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह को 18 मतों से हराया है। अध्यक्ष पद पर डॉक्टर सुशील कुमार सिन्हा की जीत के बाद कार्यकारिणी सदस्य के 20 पदों के लिए मतगणना हुई और उसके नतीजे भी अब घोषित कर दिए गए हैं।  

कार्यकारिणी सदस्य पदों पर अनुराधा श्रीवास्तव ( क्रम संख्या- 18, 2438 मत), अपर्णा (क्रम संख्या-19, 2239 मत), अभिषेक कुमार श्रीवास्तव (क्रम संख्या-1, 2063 मत), अमिता श्रीवास्तव (क्रम संख्या-12, 2033 मत), सुमित श्रीवास्तव (क्रम संख्या-55, 1970 मत), श्वेता श्रीवास्तव (क्रम संख्या-58, 1938 मत), अल्का सक्सेना (क्रम संख्या-6, 1925 मत), अनीता श्रीवास्तव (क्रम संख्या-16, 1850 मत), अखिलेश कुमार श्रीवास्तव (क्रम संख्या-3, 1809 मत), अखिलेश कुमार श्रीवास्तव (क्रम संख्या-4, 1772 मत) अल्पना श्रीवास्तव (क्रम संख्या-7, 1703 मत), संचित नेधि (क्रम संख्या-45, 1660 मत), पवन शंकर (क्रम संख्या-36, 1620 मत), अमित कुमार श्रीवास्तव (क्रम संख्या- 8, 1682 मत), सत्य प्रकाश (क्रम संख्या-50, 1512 मत), प्रशांत श्रीवास्तव (क्रम संख्या-38, 1510 मत), अजीत कुमार श्रीवास्तव (क्रम संख्या-2, 1506 मत), नीरज श्रीवास्तव (क्रम संख्या-34, 1506 मत), अखिलेश सरन (क्रम संख्या-5, 1467 मत) और शोभा श्रीवास्वत (क्रम संख्या-52, 1464 मत) की जीत हुई है।  

कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के चुनाव के लिए सोमवार (25 दिसबंर 2023) को प्रयागराज के केपी इंटर कॉलेज परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच 32 बूथों पर  मतदान हुआ था। अध्यक्ष पद के लिए जहां 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे, वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 60 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।  इस दौरान 35512  मतदाताओं में से 9563 ने मताधिकार का प्रयोग किया था यानी 27.03 फीसदी मतदान हुआ था। चुनाव के दौरान विवाद और तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर 1000 से ज्यादा पुलिस, PAC और RAF के जवान तैनात किए गए थे।

वहीं, अब कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का चुनाव के साथ ही बधाइयों और शुभकामनाओं का दौर भी जारी है। कई गणमान्य लोगों के साथ ही कायस्स्थ पाठशाला से जुड़े लोग नए अध्यक्ष और सदस्यों को बधाई दे रहे हैं। आतिशबाजी की गई साथ ही मिठाइयां भी बांटी जा रही है। इस चुनाव में लगातार डॉ. सुशील कुमार सिन्हा के समर्थक में खड़े रहने वाले कुमार नारायण और MLC डॉ. केपी श्रीवास्तव ने सभी को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी है।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी में काशी क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में प्रयागराज शहर के प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव ने भी डॉ. सुशील कुमार सिन्हा को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि डॉ. सुशील कुमार सिन्हा कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट से जुड़े शैक्षणिक संस्थानों के विकास कि दिशा में बेहतर काम करने करेंगे। साथ ही उनके मार्गदर्शन में ट्रस्ट और आगे बढ़ेगा।

वहीं, यमुनापार कलाकार संघ के अध्यक्ष प्रियांशु श्रीवातस्व ने अध्यक्ष पद पर डॉ. सुशील कुमार सिन्हा की जीत को बड़ी जीत बताते हुए बधाई दी है और कहा है कि इस जीत में कई कलाकारों की भी विशेष भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सुशील कुमार सिन्हा की जीत ने ये साबित कर दिया है कि अगर एकजुट होकर हिम्मत और साहस के साथ कोशिश की जाए तो कुछ भी संभव हो सकता है। साथ ही कहा कि कायस्थों के हक की लड़ाई में डॉक्टर सुशील कुमार सिन्हा हमेशा सक्रिय रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. सुशील कुमार सिन्हा की जीत के बाद कायस्थ समाज खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने इस जीत  में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर आभा मधुर और कवि शैलेंद्र मधुर का जिक्र करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

प्रियांशु श्रीवातस्व के साथ ही उनकी पत्नी और उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स (UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS) की मुख्य कार्यकारी संपादक (CHIEF EXECUTIVE EDITOR) श्वेता श्रीवास्तव ने भी डॉ. सुशील कुमार सिन्हा और नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी है। वहीं, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार राजीव वर्मा ने भी सभी को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इसके अलावा पूर्व कार्यकारिणी सदस्य पीयूष श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, रमेश लाल श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव और डॉ. प्रितांशु श्रीवास्तव ने भी इस चुनाव को बेहद अहम बताते हुए सभी को जीत की बधाई दी।

बता दें कि की कायस्थ पाठशाला की स्थापना साल 1873 में अवध के प्रसिद्ध वकील मुंशी कालीप्रसाद कुलभास्कर ने की थी। हनुमान प्रसाद इस पाठशाला के पहले अध्यक्ष थे। गणेश शंकर ‘विद्यार्थी’ और हरिवंशराय बच्चन भी यहां के विद्यार्थी रहे चुके है। वर्तमान में इस ट्रस्ट के करीब 400 सदस्य सदस्य विदेश भी रह रहे हैं। वहीं, इस ट्रस्ट का चुनाव 5 साल के लिए होता है। इससे पहले एक दशक तक इस पद पर चौधरी परिवार का कब्जा रहा। डॉ. सुशील कुमार सिन्हा के अध्यक्ष चुने जाने के पहले तक चौधरी जितेंद्र नाथ अध्यक्ष रहे। वहीं, इससे पहले चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह ही इस ट्रस्ट के अध्यक्ष थे।

नए अध्यक्ष डॉ. सुशील ने जीत के बाद बताई अपनी प्राथमिकताएं

कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट का अध्यक्ष बनने के बाद डॉक्टर सुशील कुमार सिन्हा ने अपनी प्राथमिकताएं बताई हैं। उन्होंने कहा वो कायस्थ समाज के लिए एक अस्पताल की शुरुआत करेंगे। साथ ही बीमारियों की जांच के लिए डॉयग्नोस्टिक सेंटर भी बनाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट का मेंबर बनाने के लिए वो ऑनलाइन सुविधा की भी शुरुआत करेंगे और सदस्यता शुल्क 1100 रुपये से घटाकर 100 रुपये करवा दिया जाएगा। इसके अलावा कायस्थ समाज के लिए धर्मशाला बनवाने के लिए भी कोशिश करेंगे। डॉक्टर सुशील कुमार सिन्हा के मुताबिक कायस्थ समाज को शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ाने के लिए स्कॉलरशिप दिए जाने की शुरुआत करने भी कोशिश की जाएगी।

कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए रद्द कर दिया गया था श्वेता का नामांकन

कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के चुनाव में यमुनापार कलाकार संघ के अध्यक्ष प्रियांशु श्रीवातस्व की पत्नी और उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स (UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS) की मुख्य कार्यकारी संपादक (CHIEF EXECUTIVE EDITOR) श्वेता श्रीवास्तव का नामांकन रद्द कर दिया गया था। नामांकन रद्द करने की वजह आयु सीमा बताई गई थी। नामांकन रद्द किए जाने को लेकर कई सवाल भी उठे थे। इसके बावजूद श्वेता श्रीवास्तव इस चुनाव में लगातार डॉक्टर सुशील कुमार सिन्हा के पक्ष में सक्रिय रहीं और जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं, जिस दिन डॉ. सुशील कुमार सिन्हा ने नामांकन किया था, उस दिन ही प्रियांशु श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस की थी और डॉ. सुशील कुमार सिन्हा का साथ देने की बात कही थी।

चुनाव में मतदान के पहले UP HIGHLIGHTS की ख़बर: KAYASTHA PATHSHALA TRUST ELECTION: कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के चुनाव के लिए आज प्रयागराज में मतदान.. तैयारियां पूरी, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण.. 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

डॉ. सुशील की जीत के बाद UP HIGHLIGHTS की ख़बर: KP TRUST ELECTION RESULT: कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के नए अध्यक्ष चुने गए डॉ. सुशील कुमार सिन्हा.. समर्थकों ने जाहिर की खुशी.. आज कार्यकारिणी सदस्य के पदों के लिए मतगणना   

By Sandeep Kumar Srivastava

Mr. Sandeep Kumar Srivastava is a media professional and educator. He has more than 15 years of journalistic experience. He was attached with the newsroom of many reputed media houses in BHARAT. He worked as a News Anchor, News Producer and Correspondent. He is very well known for his news and program presentation skills in Television and Digital Media. He is Founder and Editor-In-Chief of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS. E-Mail: tvjournalistsandeepsrivastav@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *