PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपनी 80 साल की बीमार मां को अर्धनग्न करके डंडों और लात-घुसों से पीटा। इस दौरान रिकॉर्ड किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला ये मामला चरवा थाना इलाके के बरुआ गांव का है।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला अपने पति और बेटे के साथ रहती है। इन दिनों दिमागी रूप से बीमार रह रही थी और अचानक टॉयलेट हो जाने से उसके कपड़े गंदे हो गए थे। इसी बात से नाराज होकर उसके बेटे ने अपने मां को अर्धनग्न हालात में डंडा और लात-घुसों से जमकर पीटा। बेटा द्वारा माँ की डंडों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस दौरान बुजुर्ग महिला की चीख-पुकार सुनकर किसी ने बाहर से इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वारयल कर दिया। जो भी इस वीडियो को देख रहा है। उसकी गर्दन शर्म से झुक जा रही है।
ऐसा वायरल वीडियो देखकर लोग ये भी सोचने को मजबूर हो रहे हैं जिस मां ने कभी बेटे के बार-बार बिस्तर ख़राब कर देने पर उसका कपड़ा बदला होगा, आजा वही बेटा बीमार मां के बुढ़ापे की लाठी बनने बजाए बेरहम होकर डंडे और लात-घुसों से पिटाई कर रहा है।
वहीं, बुजुर्ग महिलाा को पीटने के इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी कार्रवाई में जुट गई है। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने फोन पर बताया कि मामले की जांच के लिए चरवा थानाध्यक्ष को मौके पर भेजा गया है और उन्हें मामले में विस्तृत जांच कर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मामले में जो भी सच्चाई मिलती है और जो कार्रवाई की जाएगी, उसके बारे में मीडिया के जरिए बताया जाएगा।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
BANDA NEWS: बांदा में कई आरोपों के घेरे में बरियारी बालू खदान संचालक, मजदूरों ने भी DM और SP से लगाई न्याय की गुहार