#Prayagraj #Kaushambi #Crime #Rape #Fraud #प्रयागराज #कौशांबी #दुष्कर्म #ठगी #अपराध #
PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी में प्रयागराज की रहने वाली एक युवती को सोशल मीडिया के जरिए प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म और फिर नौकरी के बहाने 2 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि ये मामला सैनी कोतवाली इलाके का है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज जिले की रहने वाली एक युवती सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ के जरिए कौशांबी के रहने वाले युवक के संपर्क में आई। दोनों के बीच काफी बात होने लगी।
इस दौरान युवक ने खुद का परिचय सैनी कोतवाली इलाके के शाखा बरीपुर में रहने वाले मयंक पटेल के रूप में दिया। लड़के ने खुद को उसकी ही बिरादरी का बताया। एक ही बिरादरी का बताने पर युवती का लगाव युवक की ओर और बढ़ने लगा और फिर वो युवक से मिलने भी जाने लगी।
आरोप है कि इसी दौरान युवक ने शादी करने की बात कहकर उसके साथ रेप किया। साथ ही उससे नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपये ले लिए। आरोप के मुताबिक उसने बताया था कि उसकी परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में युवती ने उसे 2 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद जब युवती ने शादी करने की बात कही तो वो मुकर गया। इसके बाद युवती ने इसकी शिकायत सैनी कोतवाली पुलिस से की।
मामला सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए फंसाकर रेप और ठगी का है। ऐसे में सैनी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं ( धारा 276/ 323 / 504 / 506 /406 / 420) में मुकदमा दर्ज कर एक्शन लिया। साथ ही इसमें साइबर थाने का भी सहयोग लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि प्रयागराज की रहने वाली युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद सैनी थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मयंक पटेल नहीं, बल्कि वो है संदीप यादव
साइबर थाना पुलिस ने जब युवक के फेसबुक ID को चेक किया तो चौकाने वाली बात सामने आई। जांच में पता चला कि युवक मयंक पटेल नहीं, बल्कि उसका नाम संदीप यादव है। ये जानकारी मिलते ही युवती के होश उड़ गए।
मुकदमे की भनक लगते ही फरार हो गया आरोपी
आरोपी संदीप यादव को मुकदमे की भनक लगते ही फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के दबोचने के लिए मुखबिरों की मदद ली। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। तभी सोमवार को मुखबिर ने पुलिस को बताया कि आरोपी संदीप अपने गांव के पास वाहन के इंताजर में खड़ा है। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कौशांबी मेंअपराध से जुड़ी UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –