#Kaushambi #Police #Cyber #Crime #Fraud #कौशांबी #लॉटरी #साइबर #अपराध #ठगी
PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी में लॉटरी के नाम पर 18 लाख की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ये मामला सिराथू कस्बे के बनपुकरा गांव का है। यहां रहने वाले गोविंद सिंह पटेल ने अपने साथ हुई ठगी के मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित ने 25 लाख रुपये की लॉटरी खुलने के झांसे में आकर 18 लाख रुपये साइबर ठग को दे दिए। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। ऐसे में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है। साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।
पीड़ित गोविंद सिंह पटेल के मुताबिक करीब 8 महीने पहले उसके मोबाइल नंबर पर एक अंजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने बताया कि उसकी 25 लाख रुपये की लॉटरी लग गई है। शातिर के झांसे में आकर पीड़ित ने 3200 रुपये ऑनलाइन भेज दिए। कुछ दिन बाद शातिर साइबर ठग ने और रुपये की डिमांड की तो जमीन बेचकर रुपये भेज दिए। कई किस्तों में अलग-अलग खातों में 18 लाख रुपये भेजे। इसके बाद भी लॉटरी के रुपये नहीं मिले। अब उसका फोन बंद हो गया है।
बता दें कि कौशांबी ज़िले में इन दिनों लगातार साइबर अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। युवा शार्टकट रास्ते से करोड़ पति बनने के चक्कर में साइबर अपराधियों का शिकार हो रहे हैं।